उड़ान का भ्रम

5,676 बार देखा गया

उड़ान संचालन के लिए दो तरीके हैं – एक दृश्य उड़ान नियम है और दूसरा उपकरण उड़ान नियम। दृश्य उड़ान नियम यह है कि एक पायलट चालक सीट पर बैठकर बाहर की स्थिति देखते हुए विमान का संचालन करता है, और उपकरण उड़ान नियम यह है कि विमान का संचालन पूरी तरह से उपकरण पर निर्भर है और नियंत्रण केंद्र से निर्देश प्राप्त करना है। दृश्य उड़ान नियम के मामले में, यदि पायलट विमान को चलाने हुए विमान को उलटा करे या चक्कर काटे, तो उसे उड़ान के भ्रम में पड़ सकता है, चाहे वह कितना ही सक्षम क्यों न हो। समुद्र आसमान की तरह दिखता है, और जमीन पर रात की रोशनी आसमान के तारों की तरह दिखती है। भले ही विमान तेजी से नीचे की तरफ जा रहा है, लेकिन पायलट उसे गलत समझता है कि विमान तेजी से ऊपर की तरफ जा रहा है, जिसके कारण कभी–कभी वह जमीन पर गिरकर ध्वस्त हो जाता है।

इस खतरनाक स्थिति में जहां पायलट दिशा की भावना खो चुका है, उसे अपनी भावना या फैसले पर नहीं लेकिन साधन पैनल पर भरोसा करना चाहिए। विशेषज्ञों का कहना है कि पायलट को तुरन्त पहचानना चाहिए कि वह उड़ान के भ्रम में पड़ा हुआ है, और डैशबोर्ड की जानकारी को जल्दी पढ़कर उस खतरे को निपटना चाहिए।

यदि वह यह जाने बिना कि वह गलत मार्ग पर जा रहा है, अपने आप पर बहुत ज्यादा भरोसा करे, तो उसका अंत दुखद हो सकता है। भ्रम को विश्वास के रूप में न समझने के लिए, हमें हमेशा सचेत रहना और खुदको जांचना चाहिए कि हम सही दिशा में जा रहे हैं और सही फैसला कर रहे हैं या नहीं।