WATV.org is provided in English. Would you like to change to English?

अंतरराष्ट्रीय महासभा

पवित्र कैलेंडर के अनुसार पहले महीने के पहले दिन पर आयोजित चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी के पुरोहित कर्मचारियों की सभा

माता के प्रेम के साथ मानवजाति को बचाओ

चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी के पुरोहित कर्मचारी हर साल पवित्र कैलेंडर के अनुसार पहले महीने के पहले दिन पर आयोजित होने वाली महासभा के लिए एक जगह में इकट्ठे होते हैं। पृथ्वी के पूर्व के छोर के देश, कोरिया में होने वाली महासभा के माध्यम से, जहां पवित्र आत्मा के युग के उद्धारकर्ता, पवित्र आत्मा और दुल्हिन आए हैं, पुरोहित कर्मचारी विश्व सुसमाचार के कार्य को पूरा करने के लिए एक नई दृष्टि निर्धारित करते हैं और सुसमाचार के दृष्टिकोण को व्यापक बनाते हैं।

कार्यक्रम

अंतरराष्ट्रीय पुरोहित कर्मचारियों के लिए फोरम

पुरोहित कर्मचारी परमेश्वर की आशीषों पर विश्वास करके और अच्छे दिल और हंसते मुख के साथ विश्व मिशन को पूरा करने के लिए सुसमाचार के कार्य के अच्छे उदाहरणों को साझा करते हैं और योजनाओं की चर्चा करते हैं।

सुसमाचार परिणाम रिपोर्ट

वे प्रचार, शिक्षा, स्वयंसेवा कार्य, और इत्यादि सभी सुसमाचार के कार्य के परिणामों की रिपोर्ट करते हैं जो पिछले वर्ष के दौरान किए गए थे और चर्च की वृद्धि की प्रक्रिया को पीछे मुड़कर देखते हैं।

सुसमाचार योजना प्रदर्शन

वे नए साल के लिए सुसमाचार का लक्ष्य बनाते हैं, ताकि सभी सदस्यों के साथ एकता में मानवजाति के उद्धार का कार्य पूरा किया जा सकें।

सुसमाचार परिणाम पुरस्कार

कई क्षेत्रों में पुरस्कार दिए जाते हैं जैसे कि सुसमाचार क्षेत्र को जोतना, चर्च की वृद्धि और सुसमाचार सेवक बनाना। वे सुसमाचार के परिणामों की खुशी साझा करते हैं और एलोहीम परमेश्वर को महिमा देते हैं जो स्वयं विश्व मिशन का नेतृत्व करते हैं।

खुश परिवार पर वैश्विक सम्मेलन

पुरुष वयस्कों के लिए अंतरराष्ट्रीय सेमिनार

महिला वयस्कों के लिए अंतरराष्ट्रीय सेमिनार

पुरुष वयस्कों के लिए अंतरराष्ट्रीय सेमिनार

पुरोहित कर्मचारियों के लिए चरित्र-निर्माण और लीडरशिप शिक्षा

परमेश्वर की आवाज का पालन करने के लिए
विश्वास के साथ सतर्क रहते हुए भविष्यवाणी को पूरा करें

सुसमाचार पूरा करने का शॉर्टकट, हमारे उद्धार के लिए दी गई परमेश्वर के वचनों और बाइबल के वचनों को अभ्यास में लाने के अलावा और कुछ नहीं है। महासभा में, माता नबियों को सच्चे चरवाहे होने के लिए शिक्षा देती हैं जो परमेश्वर के वचन और तरीके के साथ भेड़ों का नेतृत्व करते हैं।

चरित्र, विश्वास, आत्मनिरीक्षण, धार्मिकता और इत्यादि पर बाइबल अध्ययन और चरित्र-निर्माण शिक्षा के माध्यम से पुरोहित कर्मचारी पवित्र आत्मा की प्रेरणा से भर जाते हैं, और आत्मा और दुल्हिन का पालन करते हुए जिन्होंने उन्हें बचाने के लिए मनुष्यों की सेवा की है, एक सतर्क मन के साथ नबियों के मिशन को पूरा करने के लिए आत्मिक शक्ति प्राप्त करते हैं।