WATV.org is provided in English. Would you like to change to English?

अभिवादन

चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी के
प्रधान पादरी किम जू चिअल

चर्च ऑफ गॉड परमेश्वर के वचन और उनके प्रेम के
उदाहरण का पालन करके सभी लोगों में
सच्ची आशा और खुशी फैलाएगा।

वैश्विक गांव के सभी सदस्य!
हमारी चर्च ऑफ गॉड वेबसाइट पर आने के लिए धन्यवाद।

मैं एलोहीम परमेश्वर को उनके असीम अनुग्रह के द्वारा उद्धार का द्वार खोलने और मानव जाति के सुखद भविष्य के लिए सत्य के मंदिर, चर्च ऑफ गॉड को स्थापित करने के लिए अनंत धन्यवाद देता हूं।

चर्च ऑफ गॉड एकमात्र चर्च है जिसे परमेश्वर ने स्वयं पृथ्वी पर स्थापित किया है। पिता परमेश्वर और माता परमेश्वर हमारे बीच निवास करते हैं। वे हमसे प्रेम करते हैं और हमें पापों की क्षमा और अनंत जीवन प्रदान करते हैं। यह स्वर्गीय परिवार का हार्दिक घोंसला है। चूंकि हमने परमेश्वर की महान आशीष प्राप्त की है, हम परमेश्वर द्वारा दिए गए मिशन को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

परमेश्वर ने कहा कि, “जो यह चाहता है कि सब मनुष्यों का उद्धार हो, और वे सत्य को भली भांति पहचान लें”(1तीम 2:4), और यह भी कहा, “जाओ, सब जातियों के लोगों को चेला बनाओ; और उन्हें पिता, और पुत्र, और पवित्र आत्मा के नाम से बपतिस्मा दो”(मत 28:19-20)। परमेश्वर की इच्छा का पालन करते हुए, हम सारे संसार में राज्य के सुसमाचार का प्रचार करते हैं।

हम अंधकार में पीड़ित लोगों पर सच्ची ज्योति चमकाते हैं, और जो प्यासे हैं उनकी अगुवाई जीवन के जल के स्रोत, आत्मा और दुल्हिन की ओर करते हैं। जैसे परमेश्वर ने कहा, “अपने पड़ोसी से अपने समान प्रेम रख”(मत 22:39), वैसे हम दयालु सामरी के मन के साथ प्रेम और सेवा का अभ्यास करते हैं।

परमेश्वर के साथ चलते हुए, हमारा चर्च दुनिया भर में स्थापित किया जा रहा है और बहुत से लोग उद्धार की खुशी से आनंदित हैं। परमेश्वर की स्तुति गाने की आवाज हिमालय के ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में, अमेजन जंगल में, और दक्षिणी ध्रुव और उत्तरी ध्रुव के नजदीकी क्षेत्रों में भी गूंजती है।

परमेश्वर मार्ग, सत्य और जीवन हैं। परमेश्वर मानव जाति के लिए सच्ची आशा हैं। परमेश्वर हमेशा हमारे साथ हैं और हमारी रक्षा करते हैं। चूंकि हम इस युग में जी रहे हैं जब परमेश्वर अपने प्रेम और बलिदान के द्वारा मानव जाति को स्वर्ग की ओर अगुवाई रहे हैं, हम कितने धन्य हैं।

175 देशों में 7,000 से अधिक क्षेत्रों में चर्च ऑफ गॉड पूरे संसार में सत्य की मशाल को चमकाएगा ताकि सभी लोग परमेश्वर से प्रचुर आशीष प्राप्त कर सकें। हम हर एक व्यक्ति को एक आशा से भरा भविष्य प्रदान करेंगे और प्रत्येक परिवार की खुशी और संसार की शांति के लिए आगे बढ़ेंगे।

हम ईमानदारी से प्रार्थना करते हैं कि वैश्विक गांव के सभी सदस्यों को एलोहीम परमेश्वर का अनुग्रह और आशीष दी जाए। परमेश्वर आपको आशीष दें!