WATV.org is provided in English. Would you like to change to English?

कल्याणकारी प्रोत्साहन

हम बिना भेदभाव के प्रेम बाटते हैं
ताकि हर कोई एक खुशहाल जीवन
जी सके।

हम कल्याण को बढ़ावा देने के लिए प्रयास करते हैं ताकि सभी जातियों, राष्ट्रों, महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठों को एक भी छोड़े बिना खुशहाल जीवन जी सकें। बुजुर्गों जिन्होंने अपने पूरे जीवन भर खुदके परिवार और समाज के लिए अपना जीवन समर्पित किया, और भविष्य के नायक बच्चों तथा युवाओं जैसे अपने पड़ोसियों को हम खुशी और आनंद प्रदान करते हैं।

कल्याणकारी प्रोत्साहन
बाल कल्याण
बहुसांस्कृतिक परिवारों के लिए समर्थन
सांस्कृतिक संचार
पड़ोसियों के साथ प्रेम बांटना
वरिष्ठ कल्याण
युवा कल्याण
स्थानीय समुदाय के लिए समर्थन
बाल कल्याण
  • बच्चों की कल्याण सुविधाओं के लिए समर्थन
  • उपेक्षित बच्चों के लिए समर्थन
  • अल्पपोषित बच्चों के लिए समर्थन
वरिष्ठ कल्याण
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए सांत्वना की पार्टी
  • मुफ्त हेयर स्टाइलिंग सेवा
  • अकेले रहनेवाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए समर्थन
  • वरिष्ठ कल्याण सुविधाओं के लिए समर्थन
  • दैनिक आवश्यक वस्तुओं और वस्त्रों का दान
बहुसांस्कृतिक परिवारों के लिए समर्थन
  • खाद्य पदार्थों का दान
  • दैनिक आवश्यक वस्तुओं का दान
  • विदेशियों के लिए ऑर्केस्ट्रा कॉन्सर्ट
युवा कल्याण
  • शैक्षिक सामग्री और वस्तुओं का दान
  • स्कूल के परिवेश को साफ-सुथरा रखना
  • स्कूली खर्च के लिए समर्थन
  • चरित्र शिक्षण
स्थानीय समुदाय के लिए समर्थन
  • सार्वजनिक कार्यालयों का दौरा
  • सार्वजनिक व्यवस्था अभियान
पड़ोसियों के साथ प्रेम बांटना
  • विकलांगों के लिए समर्थन
  • कम आय वाले घरों और दादा-दादी और पोते के घरों के लिए समर्थन
  • किसानों और पशुपालकों के लिए समर्थन
  • दैनिक आवश्यक वस्तुओं और हीटिंग आपूर्ति के लिए समर्थन
  • निर्वाह खर्च के लिए समर्थन
  • किमची बांटना
  • जरूरतमंद पड़ोसियों की सहायता के लिए बाजार
सांस्कृतिक संचार
  • चैरिटी संगीत कार्यक्रम
  • पड़ोसियों के लिए कॉन्सर्ट
  • हीलिंग कॉन्सर्ट
  • "हमारी माता" लेखन और तस्वीर प्रदर्शनी
  • "पिता का सच्चा हृदय" लेखन और तस्वीर प्रदर्शनी

वंचित बच्चों के लिए समर्थन

यह आशा करते हुए कि वे स्वस्थ बढ़ें, हम ऐसे बच्चों की सहायता करते हैं, जो अल्पपोषित हैं या कल्याणकारी सुविधाओं में हैं। इसके लिए हम एक माता के दिल से पारिवारिक प्रेम और आशा प्रदान करते हैं।

संतानोचित कर्तव्य का अभ्यास

हम बुजुर्गों के लिए, जिन्होंने अपने परिवार और समाज के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया, संतानोचित कर्तव्य का अभ्यास करते हैं। हम बुजुर्गों की मदद कर रहे हैं जो कल्याणकारी सुविधाओं में बीमारियों और गरीबी के कारण कठिन समय बिता रहे हैं।

बहुसांस्कृतिक परिवारों के लिए समर्थन

हम ऐसे बहुसांस्कृतिक परिवारों की सहायता करते हैं जो विदेश में रहते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं ताकि वे प्रेम का एहसास करते हुए साहस और आशा पा सकें। हम घर से दूर रहने की कठिनाइयों को कम करते हैं।

किसानों के लिए समर्थन

आहार से संबंधित काम हमारे जीवन का आधार है, और हम खेती, मत्स्य, और पशुधन उद्योग में लगे श्रमिकों के साथ माता के प्रेम का साझा करते हैं। किसानों और मछुआरों की, जो युवाओं के चले जाने पर सेवकों की कमी के कारण कठिन समय बिता रहे हैं; बीज बोने, पौधे लगाने और फसल काटने में सहायता करते हैं, और दैनिक आवश्यक वस्तुएं प्रदान करते हैं ताकि उन्हें ताकत और सांत्वना मिल सके।

संस्कृति का साझा करना

उन लोगों को जो बेरहम और हृदयहीन दुनिया में थके हुए हैं, हम चंगाई और आराम प्रदान करते हैं। हम मसीहा ऑर्केस्ट्रा कॉन्सर्ट, "हमारी माता" लेखन और तसवीर प्रदर्शनी, और "पिता का सच्चा हृदय" लेखन और तसवीर प्रदर्शनी के माध्यम से सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करते हैं और दूसरों के साथ संवाद करते हैं।

स्थानीय समुदाय के लिए समर्थन

हम अपने समुदायों के विकास, संचार और एकता के लिए कई अलग-अलग तरीकों से सहायता करते हैं। हम उन्हें जो नागरिकों की खुशी और सुरक्षा के लिए दिन-रात प्रयास करते हैं, धन्यवाद और प्रोत्साहन देते हैं, और क्षेत्रीय एकता का समर्थन करते हैं तथा सार्वजनिक व्यवस्था अभियान चलाते हैं।

विश्व की मित्रता और सामंजस्य के लिए समर्थन

हम मानव जाति की मित्रता और सामंजस्य के लिए अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं तथा राष्ट्रीय या स्थानीय कार्यक्रमों में अपने पूरे मन और हृदय से विविध समर्थन गतिविधियां करते हैं। हम एक माता के प्रेम के साथ जो अपने परिवार के सामंजस्य की परवाह करती है, मानव जाति की शांति और खुशी के लिए समर्थन करते हैं।