WATV.org is provided in English. Would you like to change to English?

सत्य शिक्षा

परमेश्वर का वचन आत्मिक भोजन और जीवन का जल है जो हमारी आत्माओं को पुनर्जीवित करता है।
हम सदस्यों के लिए विभिन्न तरीकों से व्यवस्थित बाइबल शिक्षा आयोजित करते हैं
जिससे वे परमेश्वर के करीब हो सकें और परमेश्वर के वचन में दृढ़ खड़े रह सकें।

आयु समूह के अनुसार बाइबल शिक्षा

आयु और कामों के विभिन्न समूह जैसे कि बच्चे, प्राथमिक स्कूल के छात्र, मिडिल और हाई स्कूल के छात्र, कॉलेज के छात्र, युवा वयस्क कर्मचारी, सैन्य कर्मचारी और वयस्क के अनुसार हम बाइबल शिक्षा कार्यक्रम तैयार करते हैं। सदस्यों को बाइबल के वचन को समझने और एहसास करने में मदद करने के लिए हम 'सब्त के दिन की पाठशाला' आयोजित करते हैं, और प्रस्तुतियों के द्वारा बाइबल का अध्ययन करने के लिए अकादमी प्रणाली भी लागू कर रहे हैं। हम एक ऐसा वातावरण बनाते हैं जिससे सदस्य ऑडियो उपदेश, वीडियो, वेबसाइट और किताब इत्यादि जैसे विभिन्न मीडिया के द्वारा दैनिक जीवन में भी परमेश्वर के वचन के करीब रह सकते हैं।

सभी सदस्यों के लिए शिक्षा कार्यक्रम

ग्रोइंग अकादमी

Growing Academy

यह नए सदस्यों को परमेश्वर के वचन को आसानी से समझने में मदद करता है।

प्रीचिंग अकादमी

Preaching Academy

यह सदस्यों को परमेश्वर के वचन को सीखने में मदद करता है जिन्हें नई वाचा के सत्य पर पूर्ण विश्वास हुआ।

एलोहीम अकादमी

Elohim Academy

यह शिक्षा प्रणाली सदस्यों को विभिन्न विषयों के साथ गहराई से नई वाचा के सत्य को जानने देती है।

लीडरशिप अकादमी

Leadership Academy

यह पुरोहित कर्मचारियों के लिए शिक्षा कार्यक्रम है जो सदस्यों को परमेश्वर का वचन पहुंचाने के लिए बनाया गया है।

युवा वयस्कों के लिए शिक्षा कार्यक्रम

इस भविष्यवाणी के अनुसार कि युवा वयस्क भोर की ओस के समान परमेश्वर के पास आएंगे,
हम युवा वयस्कों को, जो भविष्य की पीढ़ियों के नेता हैं,
सही विश्वास और उचित प्रकार की धारणाओं का निर्माण करने में मदद करते हैं ताकि वे परमेश्वर के वचन को अभ्यास में ला सकें।

इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी स्टूडेंट
बाइबल अकादमी
[IUBA]

International University Student Bible Academy

कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए शिक्षा कार्यक्रम।
हम कैंपस में बाइबल क्लबों की गतिविधियां और नियमित बैठक,
सामूहिक शिक्षा, पत्राचार शिक्षा के माध्यम से
बाइबल का अध्ययन चलाते हैं।

इंटरनेशनल वर्कर
बाइबल अकादमी
[IWBA]

International Worker Bible Academy

युवा वयस्क कर्मचारियों के लिए शिक्षा कार्यक्रम।
हम केवल बाइबल शिक्षा ही नहीं बल्कि सामाजिक जीवन के लिए आवश्यक कई विषयों के शिक्षण कार्यक्रम चलाते हैं
जैसे कि चरित्र निर्माण, नैतिकता, नेतृत्व, विदेशी भाषा आदि।

इंटरनेशनल मिलिट्री मेंबर
बाइबल अकादमी
[IMBA]

International Military Member Bible Academy

हम सैन्य सदस्यों को अपने सैन्य जीवन को
सार्थक रूप से व्यतीत करने
और सैन्य से मुक्त होने के बाद समाज में
योगदान देने में मदद करते हैं।

पत्रिकाएं

मासिक पत्रिकाओं के माध्यम से,
सदस्य परमेश्वर के वचन का अध्ययन करते हैं और सबक सीखते हैं।

एलोहिस्ट

उपदेश, बाइबल इतिहास से सबक, और दुनिया भर के चर्चों से समाचार को पढ़कर सदस्य अपने विश्वास को मजबूत करते हैं और अच्छा चरित्र का निर्माण करते हैं।

सब्त के दिन की पाठशाला

सदस्य हर सब्त के दिन आयु समूह द्वारा इतिहास, परमेश्वर की भविष्यवाणी, और बाइबल के बुनियादी ज्ञान को सीखते हैं, और सृष्टिकर्ता परमेश्वर के अनुग्रह का एहसास करते हैं।

पुरुष वयस्कों के लिए शिक्षा

पुरुष वयस्क अपने परिवारों और समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। एलोहीम अकादमी के अलावा जिसमें सभी सदस्य भाग लेते हैं, वे बाइबल अध्ययन, पुरुष वयस्क प्रशिक्षण, और बाइबल प्रचार प्रतियोगिताएं जो प्रत्येक चर्च में नियमित रूप से आयोजित होते हैं, के माध्यम से परमेश्वर के वचन का अध्ययन करते हैं।

महिला वयस्कों के लिए शिक्षा

महिला वयस्क परिवार की खुशी और पड़ोसियों के बीच दोस्ताना संबंधों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। वे एलोहीम अकादमी और चर्च में नियमित बाइबल अध्ययन के माध्यम से सत्य सीखती हैं, और अपने घरों और समुदायों में प्रेम को अभ्यास में लाती हैं और दूसरों के प्रति विचारशील रहती हैं।

युवा वयस्कों के लिए शिक्षा

IUBA(इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी स्टूडेंट बाइबल अकादमी)

IWBA(इंटरनेशनल वर्कर बाइबल अकादमी)

IMBA(इंटरनेशनल मिलिट्री मेंबर बाइबल अकादमी)

मिडल और हाई स्कूल के छात्रों के लिए शिक्षा

बाइबल केंद्रित शिक्षा छात्रों को परमेश्‍वर के वचन के तहत ईमानदार व्यक्ति के रूप में बड़े होने में मदद करती है। वे सर्दियों और गर्मियों की छुट्टियों के दौरान छात्र कैंप के माध्यम से अपने स्तर पर शिक्षा प्राप्त करते हैं। विभिन्न दृश्य श्रव्य कार्यक्रमों के माध्यम से वे बड़ी दिलचस्पी के साथ बाइबल का अध्ययन कर सकते हैं।

प्री-स्कूल बच्चों और प्राथमिक स्कूल के छात्रों के लिए शिक्षा

कम उम्र से परमेश्वर के वचन द्वारा शिक्षित होने से, एक बच्चा एक ईमानदार व्यक्ति के रूप में विकसित हो सकता है। प्री-स्कूल बच्चों और प्राथमिक स्कूल के छात्रों के लिए शिक्षा का महत्व बढ़ रहा है। इसलिए हम चार साल के बच्चों से लेकर प्राथमिक स्कूल के छठे कक्षा के छात्रों के लिए सब्त के दिन की पाठशाला को चलाते हैं। प्रत्येक आयु समूह के लिए शिक्षण सामग्री बाइबल पर आधारित एक दिलचस्प और जानकारीपूर्ण शिक्षा प्रदान करती है, और गर्मी और सर्दी की छुट्टियों में छात्र शिविर प्राथमिक स्कूल के छात्रों के लिए सत्य सीखने का अवसर बन जाती हैं।

धर्मशास्त्रीय छात्रों के लिए शिक्षा

हम गुण और प्रेम से भरे हुए पुरोहित कर्मचारियों को बनाने के लिए प्रशिक्षणालय चलाते हैं जो परमेश्वर के वचन को अभ्यास में लाएंगे, दुनिया को उद्धार में ले जाएंगे, और पड़ोसियों और समुदायों की सेवा करेंगे। ‘सत्य, धार्मिकता और अभ्यास’ के आदर्शों के आधार पर, सभी नबियों को प्रशिक्षित किया जाता है, ताकि वे परमेश्वर के वचन का पालन करते हुए पवित्र कार्य और चरित्र के साथ दुनिया को उद्धार में ले जा सकें।