शुद्ध जल की उपलब्धता और स्वच्छता

जल को साफ रखना
जीवन बचाने से कुछ अलग नहीं।

सुखे और प्रदूषण और स्वच्छता सुविधाओं की कमी के कारण पानी की कमी है और इससे कई लोगों का जीवन खतरे में है। हम उन लोगों की सहायता करने के लिए जो दूषित पानी पीते हैं और जलजनित बीमारियों से पीड़ित होते हैं, पानी पंप लगा देते हैं।

पानी की सुविधाओं के लिए सहायता
शुद्ध जल की उपलब्धता और स्वच्छता
जलीय परितंत्र का संरक्षण
पानी की सुविधाओं के लिए सहायता
  • पानी की कमी वाले क्षेत्रों में पानी पंप लगाना
जलीय परितंत्र का संरक्षण
  • समुद्रों और नदियों की सफाई
  • EM(प्रभावी सूक्ष्मजीव) का प्रयोग करके नदियों को बचाने का अभियान

पानी की कमी वाले क्षेत्रों में पानी पंप लगाना

हम पानी की कमी वाले क्षेत्रों में जहां लोग नदियों का पानी, वर्षा का पानी या खेत में भरा हुआ पानी पीते हैं, पानी के पंप लगा देते हैं। अब दूषित पानी से होनेवाली जलजनित बीमारियों से पीड़ित हो रहे निवासियों सहित बच्चों के लिए भी साफ पानी उपलब्ध है।

जलीय परितंत्र का संरक्षण

हम जलीय परितंत्र के संरक्षण के लिए हानिकारक पदार्थो और कचरे से दूषित धाराओं, नदियों और समुद्रों को शुद्ध करते हैं।