WATV.org is provided in English. Would you like to change to English?

कोरिया

यह पूर्व में पृथ्वी की छोर पर एक धन्य देश है
जहां बाइबल की भविष्यवाणियों के अनुसार आत्मा और दुल्हिन आए हैं।

Korea

सत्य की भूमि जो सारे संसार की अगुवाई उद्धार में करती है

“जब तक गेहूं का दाना भूमि में पड़कर मर नहीं जाता, वह अकेला रहता है; परन्तु जब मर जाता है, तो बहुत फल लाता है।” (यूहन्ना 12:24), इस वचन के अनुसार, दूसरी बार आने वाले मसीह आन सांग होंग के बलिदान और प्रेम के द्वारा बोए गए जावन के बीज पूरे कोरिया में फैल गए हैं और प्रचुर मात्रा में फल पैदा हुए हैं।

इसकी स्थापना के बाद केवल आधी शताब्दी के भीतर सिर्फ कोरिया में 400 से अधिक शाखा चर्च स्थापित किए गए।

चर्च ऑफ गॉड जो पूरे कोरिया में स्थापित है – सियोल, छह महानगर, गियॉन्गी प्रांत, गैंगवॉन प्रांत, चुंगचेन्ग प्रांत, ग्योंगसांग प्रांत, जियोला प्रांत, और जेजू द्वीप – वह निवासियों के साथ संवाद करता है और समुदायों को सुंदर बनाता है। कोरियाई नबी पूरी दुनिया में जाते हैं और उद्धार के सत्य का प्रचार करते हैं।

कोरिया में चर्च ऑफ गॉड