WATV.org is provided in English. Would you like to change to English?

एशिया

बहुत सी जातियां, भाषाएं और संस्कृतियां परमेश्वर के प्रेम में एक बन जाती हैं।

Asia

परमेश्वर का प्रेम हिमालय तक पहुंचता है

एशिया में लगभग 450 करोड़ लोगों की आबादी है, जो दुनिया की आबादी का 60% हिस्सा है। चूंकि इस महाद्वीप में देशों की संख्या सब से अधिक है, तो उपभाषाएं सहित हजारों भाषाएं हैं। मिशनरियों और सदस्यों के ईमानदार हृदय ‘आत्मा की भाषा’ बन गए हैं और उन्होंने एशिया के कई हिस्सों में सुसमाचार पहुंचाया है। परमेश्वर के प्रति शुद्ध हृदय और सत्य में दृढ़ विश्वास रखने वाले सदस्य पूरे एशिया में और यहां तक कि हिमालय के एक पर्वतीय गांव, नेपाल के सेरतुंग में भी शुभ समाचार सुनाते हैं और परमेश्वर का प्रेम बोते हैं।