
क्या हम पैसे से खुशी को खरीद सकते हैं? खुशी दुकानों या बाजारों में बेची जाने वाली कुछ चीज नहीं है, इसलिए हम उसे पैसे से खरीद नहीं सकते। यदि हम पैसे के द्वारा खुशी को खरीद सकते, तो जिस किसी के पास ज्यादा पैसे हो वह ज्यादा खुश हो जाएगा। लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं होता। पैसे से खुशी को खरीदने का एक मार्ग है।
हार्वर्ड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर माइकल नोर्टन ने एक प्रयोग किया था, जिसमें उसने लोगों के दो समुह को 5 से 20 डॉलर दिए थे, और एक समुह से कहा कि वे स्वयं के लिए वह पैसे खर्च करें और दूसरे समुह से कहा कि वे किसी दूसरे के लिए वह पैसे खर्च करें। उसके बाद, उसने उनके खुशी सूचकांक का सर्वेक्षण किया; जिन्होंने स्वयं के लिए कॉफी या कुछ गहने खरीदे थे, उनके सूचकांक में पहले की तुलना में कुछ फर्क नहीं देखा गया, लेकिन जिन्होंने दूसरों के लिए चीजें खरीदीं या दान दिया, वे पहले की तुलना में अधिक खुश हो गए थे। प्रयोग में हिस्सा लेनेवाले प्रतिभागियों की परिस्थिति अलग-अलग होने पर भी परिणाम एक जैसे ही आए – चाहे वे किसी विकसित देश से थे या किसी गरीब देश से, किसी कंपनी से थे या किसी खेल की टीम से।
यदि बहुत पैसा कमाने के बाद आप खुश नहीं हैं, या यदि कम पैसा कमाने के कारण आप खुश नहीं हैं, तो हो सकता है कि आप अपना पैसा गलत दिशा में खर्च कर रहे हैं। खुशी इस पर निर्भर करती है कि आप पैसे कैसे खर्च करते हैं, न कि इस पर कि आप कितना कमाते हैं।