
लगभग 2,500 साल पहले, चीन में एक छोटे देश का एक सम्राट रहता था। उसे एक बात की चिंता खाई जा रही थी: उसके लोग अक्सर सीमाओं को पार करके पड़ोसी देशों में चले जाते थे, जिसके कारण जनसंख्या और कर राजस्व कम हो रहा था। जब कन्फ्यूशियस अपने शिष्यों के साथ सम्राट से मिलने आया, तो उसने अपनी परेशानी के बारे में बात करते हुए कन्फ्यूशियस से पूछा,
“गुरूजी, दिन-ब-दिन मेरे लोग यहां से भाग रहे हैं। क्या मुझे उन्हें रोकने के लिए एक विशाल दीवार बनानी चाहिए?”
कन्फ्यूशियस ने उत्तर दिया,
“यदि आप उन लोगों को प्रसन्न करते हैं जो आपके निकट हैं, तो वे लोग भी जो आपसे दूर हैं, आपके करीब आ जाएंगे।”
उनके कहने का मतलब था कि अगर सम्राट उसके लोगों पर अच्छी तरह से शासन करने के द्वारा उन्हें प्रसन्न करता है, तो यह खबर पड़ोसी देशों में फैल जाएगी और दूर रहने वाले लोग भी देश में आ जाएंगे।
अब आपकी सर्वोच्च प्राथमिकता आपके माता-पिता, बच्चे, भाइयों और बहनों, जीवनसाथी, दोस्तों और सहकर्मियों जैसे करीबी लोगों को संजोए रखना और उनके साथ अच्छा व्यवहार करना है। जब आप इन लोगों का मन जीत लेंगे, तो आप नए लोगों के साथ भी अच्छे संबंध रख सकते हैं।