जीवन बचाने वाला आविष्कार

6,799 बार देखा गया

जैक एंड्रेका एक किशोर लड़का है जिसने अग्नाशय के कैंसर का पता लगाने का एक चमत्कारी तरीका ढूंढ़ा है। उसके पिता का एक दोस्त जिसका उसके साथ परिवार जैसा करीबी रिश्ता था, अग्नाशय के कैंसर के कारण अचानक मर गया, और एंड्रेका भारी शोक में डूब गया। तब उसने अग्नाशय के कैंसर के बारे में अध्ययन करना शुरू किया। चूंकि शुरुआती स्तर पर अग्नाशय के कैंसर की पहचान करने में मुश्किल होती थी, इसलिए अन्य कैंसरों में से इस कैंसर से ग्रस्त मरीज के जिंदा रहने की संभावना सबसे कम होती थी, और पुराने टेस्ट से कभी-कभी सही नतीजा नहीं निकलता था और टेस्ट का मूल्य भी महंगा था।

तीन महीनों के दौरान 8,000 से अधिक प्रोटीनों की जांच करके, आखिर में उसने “मेसोथेलिन” नामक एक प्रोटीन को खोज लिया जो अग्नाशय के कैंसर के प्रति प्रतिक्रिया दिखाता है, और उसने मेसोथेलिन को कार्बन नैनोट्यूब और ऐंटिबॉडी से जोड़ने के द्वारा एक डिपस्टिक-टाइप सेन्सर का आविष्कार किया, जिसके द्वारा केवल 5 मिनटों के अन्दर अग्नाशय के कैंसर के साथ-साथ गर्भाशय के कैंसर और फेफड़े के कैंसर का भी पता लगाया जा सकता है। एक बार टेस्ट करने में केवल 3 सेंट, यानी 1 रुपये का खर्च होता है।

प्रेम ने दिलचस्पी को जन्म दिया, और उस दिलचस्पी ने जीवन बचाने वाले एक अद्भुत आविष्कार को जन्म दिया।