एक धनी जिसने अनुग्रह का भुगतान किया

3,575 बार देखा गया

चीन के जिआंगशी में एक छोटे से गांव में बदलाव की हवा चली। ऊबड़–खाबड़ रास्ते अब पक्के मार्ग बन गए और ढह जानेवाली झोपड़ियों की जगह आलिशान बंगलों ने ले ली। गांव में अब बास्केटबॉल के स्टैंड, टेबल टेनिस के टेबल, और एक पुस्तकालय बनाए गए जिनका सभी नागरिक मुफ्त में इस्तेमाल कर सकता है। वहां एक भोजनालय भी है जहां बुजुर्ग लोग या कम आमदनी वाले मुफ्त में खाना खा सकते हैं। उन्हें ऐसी सुविधाओं के लिए कितनी कीमत देनी पड़ी होगी? आश्चर्यजनक रूप से, वे सब मुफ्त में हैं।

शिओंग शुहुवा ने, जो वहां पैदा हुआ और बढ़ा हुआ था, गरीबी से बाहर निकलने के लिए अपने तीन भाइयों के साथ कड़ी मेहनत की और वह अमीर बन गया। जब उसने पर्याप्त पैसे कमाए, तो उसे सबसे पहले अपना मूल याद आया। चाहे उसके माता–पिता गुजर गए थे, वह उन गांव के लोगों को कुछ बदला देना चाहता था जिन्होंने बचपन में उसकी मदद की थी, और जब वह पैसे कमाने के लिए दूसरे शहर में गया था तब उसके माता–पिाता की देखभाल की थी।

उस गांव के एक बुजुर्ग निवासी ने कहा, “मुझे उसके माता–पिता याद हैं। वे दूसरों की चिंता करने वाले दयालु लोग थे, गरीब होने पर भी उन्होंने दूसरों की देखभाल की थी। यह बहुत अच्छी बात है कि उनके बेटों ने अपने माता–पिता का अच्छा स्वभाव और उनकी दयालुता विरासत में पाई है।”