कोई भद्दी लिखावट, NO! स्वच्छ और सुरक्षित नगर, YES! 1
सिडनी, ऑस्ट्रेलिया से जु सु जिन
इमारत की दीवार पर पेंट स्प्रे के जरिए लिखी गई भद्दी लिखावट। ऑस्ट्रेलिया में यह भद्दी लिखावट सिरदर्द बनी हुई है क्योंकि यह सौंदर्य की दृष्टि से अच्छा नहीं है और स्थानीय निवासियों पर नकारात्मक प्रभाव डालता है कि “क्षेत्र सुरक्षित नहीं है”।

रविवार की सुबह जब हल्की धूप चमक रही थी, ब्लैकटाउन में औद्योगिक इमारत की दीवार से भद्दी लिखावट निकालने के लिए सवेरे-सवेरे से लगभग 80 भाई और बहनें एक साथ इकट्ठे हो गए।
सभी ने इमारत को पेंट करना शुरू किया। बड़ी इमारत की पूरी दीवार पर और बाड़े के पार भी भद्दी लिखावट थी, इसलिए पहले हम पूरी इमारत को पेंट करने का विचार भी नहीं कर सके। कम कद वाले प्राथमिक सकूल के सदस्यों ने दीवार के निचले हिस्से को पेंट किया, लंबे कद वाले और सदस्य जिनके पास रोलर थे, उन्होंने ऊपर के हिस्से को किया, और बीच का हिस्सा अन्य सदस्यों के द्वारा किया गया था। एक-एक करके प्रगति हो रही थी।
रगड़ना और साफ करना!

जहां कहीं भी पेंट ब्रश गुजर गया, दीवार पर भद्दी लिखावट गायब हो गया और दीवार साफ हो गया। चाहे उन्हें किसी ने भी नहीं कहा, फिर भी जिन सदस्यों ने काम समाप्त कर लिया था, उन्होंने अपने आसपास में फेंके गए कचरों को भी उठाया और अपने चारों ओर देखा कि क्या कुछ और काम बचा है या नहीं। केवल दीवार ही स्वच्छ हो गई थी, लेकिन इससे औद्योगिक परिसर और आसपास के आवासीय क्षेत्र भी साफ-सुथरा दिखाई देने लगे।
इस स्वयंसेवक कार्य के द्वारा, मैं अपने अतीत को देख सकी कि क्या मेरी आत्मा की पापमय आदतों ने मुझ पर और अपने भाई-बहनों पर नकारात्मक प्रभाव डाले हैं या नहीं, जिस तरह उन भद्दी लिखावट ने पूरे शहर पर नकारात्मक प्रभाव डाला था। इसके साथ-साथ, उस दिन मैंने यह सीखा कि स्वर्गीय पिता और माता के द्वारा दिए गए जीवन के जल से हमारे पापों को पोंछने और हमारी आत्माओं को साफ रखने से आसपास के लोगों पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।