
यदि आप एक गगनचुंबी इमारत की छत पर जाएं, तो आप एक ही झलक में पूरे शहर को देख सकेंगे; यदि आप ऊंचे पहाड़ पर चढ़ जाएं, तो आप नजर घुमाते ही पूरे शहर को देख सकेंगे; यदि आप हवाई जहाज में बैठकर आकाश में उड़ जाएं, तो विशाल दुनिया बौने लोगों की भूमि की तरह दिखाई देगी। यदि आप और ऊंची उड़ान भरकर अंतरिक्ष से पृथ्वी को देखें, तो यह कंचे की तरह दिखाई देगी।
यदि आप अपने दृष्टिकोण को व्यापक बनाएंगे, तो आपके विचार भी बदल जाएंगे। प्रथम अंतरिक्ष यात्री, यूरी गगारिन ने, अंतरिक्ष से पृथ्वी को देखने के बाद कहा:
“मुझे एहसास हुआ कि एक दूसरे के साथ बहस करने के लिए पृथ्वी बहुत छोटी है।”
वह पृथ्वी पर घटित होने वाले झगड़े और संघर्ष के प्रति एक अलग दृष्टिकोण रख सका। ऐसे उच्च स्थान या खुले क्षेत्र से संपूर्ण स्थिति को देखने के दौरान मूल्यों में परिवर्तन को अवलोकन प्रभाव(Overview Effect) कहा जाता है।
यदि आप केवल उन चीजों को देखेंगे जो बिलकुल आपके सामने हैं तो गलतफहमी होना आसान है। कभी-कभी, आपको एक कदम पीछे लेकर पूरी बात जान लेनी चाहिए। यदि आप अपने दृष्टिकोण को व्यापक बनाएंगे और बाएं और दाएं, ऊपर और नीचे देखेंगे, तो आप निश्चित रूप से कुछ ऐसा पाएंगे जो आपने पहले नहीं देखा होगा।