सहजीवन

6,937 बार देखा गया

एक कृषि पद्धति है जिसका अमेरिका के मूल निवासियों ने बंजर भूमि में उपयोग किया था। यह “तीन बहनें” नामक एक कृषि पद्धति है। अमेरिका के मूल निवासी जब खेत में मक्के के बीज बोते थे, तो वे सेम और कद्दू के बीजों को साथ बोते थे। यह इसलिए था क्योंकि सिर्फ एक ही प्रकार का बीज नहीं, पर इन तीन प्रकार के बीजों को साथ बोने पर वे फसलों की उच्च पैदावर, बेहतर स्वाद और गुणवत्ता ला सकते थे।

इसका सिद्धांत आसान है। मकई में एक मजबूत तना होता है जो कद्दू और सेम को अपने पर चढ़ाई करने देता है, और सेम हवा से नाइट्रोजन लेकर उसे जड़ों तक भेजती है और इससे कद्दू और मकई को जिसे बहुत खाद की जरूरत होती है, उत्कृष्ट प्राकृतिक खाद प्रदान करती है। कद्दू अपने बड़े पत्तों से जमीन को ढकता है ताकि वह मिट्टी को न सूखने दे सके और सूर्य के उस प्रकाश को रोक सके जिससे जंगली घास बढ़ती है। मूल निवासी मकई, कद्दू और सेम को “तीन बहनें” कहकर बुलाते हैं, क्योंकि वे अच्छी बहनों की तरह एक–दूसरे को अच्छी तरह बढ़ने में मदद करते हैं।

एक सहजीवी रिश्ते में, ऐसा कोई मामला नहीं है जिसमें केवल एक ही पक्ष पूरी सहायता देता है या पाता है। जो पर्याप्त होता है उसे बांटा जाता है, और जिसकी कमी होती है उसे भर दिया जाता है; वे एक–दूसरे की मदद करते हैं। सिय्योन के भाई–बहनों को, जो एक साथ अनन्त जीवन का आनन्द उठाएंगे, ऐसा ही रवैया सीखना चाहिए।

देखो, यह क्या ही भली और मनोहर बात है कि भाई लोग आपस में मिले रहे!… यहोवा ने तो वहीं सदा के जीवन की आशीष ठहराई है। भज 133:1–3