वह कारण कि हमें क्यों परमेश्वर के वचनों को अभ्यास में लाना चाहिए

क्योटो, जापान से फुजिकावा मोटो

8,320 बार देखा गया

यदि आप बाइबल में लिखित यीशु के कार्यों को देखते हैं, तो आप यीशु को लाइलाज रोगों से पीड़ित लोगों को ठीक करते देख सकते हैं। ऐसे कार्य बाइबल में बहुत बार क्यों दर्ज किए गए हैं? वास्तव में, यह एक प्रतिरूप और छाया है, और हमारे लिए एक शिक्षा है।

यह सुनकर यीशु ने उनसे कहा, “वैद्य भले चंगों के लिए नहीं परन्तु बीमारों के लिए आवश्यक है।” मत 9:12

यीशु आत्मिक डॉक्टर के रूप में इस पृथ्वी पर आए। जैसे हम बीमार होने पर इलाज के लिए अस्पताल में डॉक्टर के पास जाते हैं, वैसे ही यदि हम चाहते हैं कि हमारी आत्माएं अपने पापों के कारण होने वाली लाइलाज बीमारी से ठीक हो जाएं, तो हमें परमेश्वर के पास जाना चाहिए। दो हजार वर्ष पहले, चूंगी लेनेवालों और पापियों का, जो यीशु के साथ थे, लोगों द्वारा तिरस्कार किया गया था, लेकिन उन्होंने महसूस किया कि वे पापी थे और यीशु को उद्धारकर्ता के रूप में स्वीकार किया; फलस्वरूप, वे पापों की क्षमा की आशीष प्राप्त कर सके और साथ ही साथ अपनी आत्मिक बीमारी को ठीक कर सके।

यदि हम किसी बीमारी का इलाज करना चाहते हैं, तो हमें दवा लेनी चाहिए। हमारी आत्माओं को ठीक करने वाली दवा परमेश्वर का वचन है। इस पवित्र आत्मा के युग में, स्वर्गीय माता हमें अपने जीवन के जल के वचन उंडेलती हैं। हमें न केवल वचनों को सुनना चाहिए, बल्कि उन्हें पूरी तरह से अभ्यास में लाना चाहिए, यानी हमें आत्मिक दवा को ठीक से लेना चाहिए। अगर हम एलोहीम परमेश्वर द्वारा स्थापित नई वाचा की शिक्षाओं का अभ्यास करते हैं, तो हमारी आत्मिक बीमारी ठीक हो जाएगी और हम स्वर्ग के राज्य में लौटने के योग्य बन जाएंगे।

हमेशा जांच करते हुए कि मैं परमेश्वर के द्वारा बुलाए जाने का अनुग्रह प्राप्त करके परमेश्वर के वचनों का अभ्यास ठीक से कर रहा हूं या नहीं और यह कि मेरे पास अभी भी किस तरह का पाप और बीमारी है या नहीं, मैं संपूर्ण प्राणी में बदलना चाहता हूं। चूंकि मेरे पास अब भी अपने पापों का पश्चाताप करने का समय है, मैं अच्छे आत्मिक फल पैदा करके परमेश्वर को उनके अनुग्रह का बदला चुकाना और उन्हें प्रसन्न करना चाहता हूं, और हमारे स्वर्गीय पिता द्वारा तैयार किए गए स्वर्ग के राज्य की ओर आगे बढ़ूंगा।