
फोर्सिथिया, अज़ेलिया, चेरी का पेड़, मैगनोलिया… जाड़ों का मौसम समाप्त होने के बाद गर्म दक्षिणी हवा चलने पर वसंत के फूल खिलते हैं। बाह्य रूप से, ऐसा लगता है कि वसंत फूल खिलने देता है, लेकिन वास्तव में यह सर्दियों का मौसम है जो महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। क्या आप यह बात जानते हैं?
वह पेड़ जो वसंत में अपने फूल खिलाते हैं, उन्हें पूरे सर्दियों के मौसम में भीषण ठंड का सामना करना पड़ता है। यदि आप उन पेड़ों को गर्म ग्रीनहाउस में रख दें, तो पेड़ पत्तियों से हरा-भरा होने पर भी उस पर फूल नहीं खिलेंगे। इसका कारण बसंतीकरण है। यह इस घटना को संदर्भित करता है कि एक निश्चित न्यून तापमान के संपर्क में आने के बाद जो उनके विकसित होनेवाले बिन्दुओं को उत्तेजित करता है सर्दियों के पौधों में फूल खिलते हैं। भले ही सर्दियों के मौसम में पेड़ ऐसे दिखते हैं कि वे मर गए हैं, लेकिन वसंत में खिलने के लिए सूखी शाखाओं में निरंतर विशिष्टीकरण चलता रहता है। इसलिए, यह कहना ज्यादा नहीं होगा कि सर्दियों की शीतलहर और हिमपात से वसंत ऋतु के खूबसूरत फूल खिलते हैं।
जब आप किसी मुसीबत से गुजरते हैं, तो आप ग्रीनहाउस में रखे पौधों की तरह शांतिपूर्ण जीवन की चाह करते हैं। लेकिन, ग्रीनहाउस में रखे पौधों को फल फलने की खुशी का एहसास नहीं होता है क्योंकि वे परीक्षणों से नहीं गुजरते। वे वसंत आने की प्रतीक्षा भी नहीं करेंगे। सही मायने में सुंदर फल प्राप्त करने के दिन की आशा रखना उन लोगों का विशेषाधिकार है जो कठिनाइयां और कष्ट सहते हैं।