शून्य-आधारित विचार शैली

5,828 बार देखा गया

इतिहासकार अर्नाल्ड जे. ट्वानबी ने कहा है, “यदि आप पिछले दिनों के सफल अनुभवों से चिपके रहेंगे, तो आप असफल होंगे।” वैश्विक भविष्यवक्ता एल्विन टॉफ्लर ने चेतावनी दी थी कि, “भविष्य में बने रहने के लिए, हमें अपनी पिछली सफलताओं को सबसे खतरनाक चीज समझना चाहिए।” इसी कारण से हमें ये विचार छोड़ देने चाहिए कि, “जब मैंने उसे इस प्रकार से किया था, तो मैं सफल हुआ था,” “यह उत्तम मार्ग है,” या “मेरा अनुभव ही सबसे उत्तम रास्ता है।”

निश्चय ही अनुभव एक बहुमूल्य गुण है। लेकिन, यदि हमारे पास खुदके अनुभव और ज्ञान पर अंधविश्वास है, तो वह हमें कभी धोखा दे सकता है, क्योंकि समय इतिहास में रुक नहीं जाता, और दुनिया निरंतर बदल रही है। इसलिए हमें शून्य-आधारित विचार शैली रखने की जरूरत है। इसका अर्थ है कि हमें पूर्व–निर्धारित धारणा के बाहर निकलकर, एक खाली कागज जैसे शून्य अवस्था में सोचना चाहिए। शून्य-आधारित विचार शैली के लिए, हमारे पास एक खुला मन होना चाहिए: ‘मैं गलत हो सकता हूं,’ ‘जो मैं जानता हूं उससे कहीं अधिक मैं नहीं जानता,’ या ‘उत्तर मेरे अंदर नहीं, बाहर मिल सकता है।’

ठीक जैसे हम एक सफेद कागज पर जिस पर कुछ बना हुआ नहीं है एक नया चित्र बना सकते हैं, यदि हम अपने मन को खाली कर दें, तो हमारे अंदर नए विचार अंकुरित हो सकते हैं।