
लोग कहते हैं, “सुअवसर किसी लंबे आगे के बाल के समान है जिसे पकड़ना हमारे लिए आसान होता है लेकिन उसे पहचानना मुश्किल होता है कि हम अक्सर उसे खो देते हैं; उसके पीछे के बाल नहीं होते, इसलिए यदि वह एक बार गुजर जाए तो हम उसे फिर से नहीं पकड़ सकते; वह इतनी तेजी से गुजर जाता है जैसे कि उसके कंधों और पैरों में पंख लगे हो।”
इसलिए लोग कहते हैं कि उन्हें सुअवसर को उसी समय पकड़ लेना चाहिए। लेकिन अपने जीवन में हम ऐसा कितनी बार महसूस करते हैं कि “यही वह सुअवसर है!”? यदि हम सुनहरे सुअवसर को पहली ही नजर में पहचान लें, तो हम में से कोई भी मूर्खता से सुअवसर को नहीं खोएगा। सुअवसर हमारे प्रतिदिन के जीवन में आते हैं और समय के समान निरंतर बह जाते हैं।
एक जापानी उद्योगपति, इचीजो कोबायाशी ने कहा, “यदि आप जूतों को व्यवस्थित करने के काम के प्रभारी हों, तो उस काम में दुनिया के सबसे अच्छे हो जाइए। तब दुनिया आपको केवल जूतों को व्यवस्थित करनेवाला बने रहने नहीं देगी।”
वह जो हर क्षण में उसे दिए गए कार्य में विश्वासयोग्य बना रहता है, वही वह व्यक्ति है जो सुअवसर को पकड़ता है। क्या आप स्वयं को कोई सुअवसर नहीं दिया जाने की शिकायत नहीं करते, या किसी विशेष सुअवसर को ढूंढ़ते हुए प्रतिदिन के जीवन में सभी सुअवसरों को खो नहीं देते?