पिछले साल की आपकी कड़ी मेहनत के लिए हम आपको दिल से धन्यवाद देते हैं।
दुनिया भर के 175 देशों के साथ मिलकर, चर्च ऑफ गॉड ने अपनी स्थापना की 60वीं वर्षगांठ, वर्ष 2024 को एक नई छलांग के लिए एक कदम के तौर पर लिया। 2025 में, हमने अपनी नींव मजबूत की और दुनिया की लहरों से प्रभावित हुए बिना, दुनिया भर के सभी 8 अरब लोगों के साथ परमेश्वर का प्रेम साझा किया है।
माता के उस हृदय के साथ जो परिवारों को प्रेम से संभालती है और शांति तथा स्थिरता की रक्षा करती है, हमने समाज के हर कोने को ध्यान से देखा और ऐसा समुदाय बनाने का प्रयास किया जहां कोई अकेला महसूस न करे और कोई भी पीछे न रह जाए।
चर्च ऑफ गॉड के प्रत्येक सदस्य द्वारा बोए गए आशा के बीज दुनिया भर में सुख के रूप में अंकुरित हुए हैं और प्रेम के फूलों के रूप में खिल गए हैं।
चर्च ऑफ गॉड अपनी मूल भावना को खोए बिना, दुनिया के साथ तालमेल बिठाकर आगे बढ़ता रहेगा और समस्त मानवता के लिए एक उज्ज्वल भविष्य खोलेगा।
हम पूरी उम्मीद करते हैं कि नए साल में आपके मार्ग में खुशियां भरी रहें।
नया साल मुबारक हो!