“आप उस व्यक्ति के बारे में क्या कहेंगे जो गरीब है लेकिन चापलूसी नहीं करता, या एक ऐसा व्यक्ति जो अमीर है लेकिन घमंडी नहीं है?”
“वह एक सभ्य व्यक्ति है। लेकिन वह उस व्यक्ति से बेहतर नहीं है जो गरीब है बल्कि जीवन का आनंद लेता है, या वह व्यक्ति जो अमीर है और शिष्टाचार रखता है।”
“श चिंग (चीन का पहला काव्य ग्रंथ) कहता है, ‘एक गुणी व्यक्ति कटता, तेज करता, उत्कीर्ण करता, और सुधारता है।’ क्या आपके कहने का मतलब यही है?”
“हां। अब हम श चिंग पर चर्चा कर सकते हैं!”
यह कन्फ्यूशियस और उसके शिष्य जिगोंग के बीच की एक बातचीत है।
कन्फ्यूशियस कहता है, “गरीब आदमी के लिए चापलूसी न करना और अमीर आदमी का घमंडी न होना कठिन बात है। लेकिन गरीबी के बावजूद जीवन का आनंद लेना और धन के बावजूद विनम्र होना सबसे कठिन बात है।” और उसने सिखाया कि एक गुणी व्यक्ति बनने के लिए काटने, तेज करने, उत्कीर्ण करने, और सुधारने की प्रक्रिया की आवश्यकता होती है। उसके कहने का मतलब था कि जिस तरह हाथीदांत और हरिताश्म तराशने और समतल करने के बाद शानदार दिखाई देते हैं और चमकते हैं वैसे ही अध्ययन और चरित्र को लगातार तेज और परिष्कृत किया जाना चाहिए।
कोई भी कलाकृति शुरू से ही अच्छी नहीं होती। कोई भी व्यक्ति जन्म से ही अच्छा नहीं होता। यही कारण है कि हमें परिष्कृत किए जाने की आवश्यकता है।