एक मन होकर परमेश्वर से प्रार्थना की

प्रेरितों के काम 4:1-31

11,774 बार देखा गया

पतरस और यूहन्ना जो यीशु का प्रचार कर रहे थे, याजकों, मन्दिर के सरदारों और सदूकियों के द्वारा पकड़े गए।

भले ही उन दोनों को धमकी दी गई और कहा गया, “यीशु के नाम से कुछ भी न बोलना और न सिखाना,” फिर भी उन्होंने निर्भयता के साथ मसीह की इच्छा का प्रचार किया। हाकिमों को पतरस और यूहन्ना को दण्ड देने का कोई रास्ता नहीं मिल सका, इसलिए उन्होंने उन्हें छोड़ दिया।

पतरस और यूहन्ना छूटकर यीशु पर विश्वास करने वाले अपने ही लोगों के पास वापस आ गए और उनसे जो कुछ प्रधान याजकों और पुरनियों ने कहा था, वह सब उनको सुना दिया। यह सुनकर उन्होंने एक मन होकर ऊंचे शब्द से परमेश्वर से प्रार्थना की।

“हे परमेश्वर, उनकी धमकियों पर ध्यान दें और हमें साहस के साथ आपके वचन सुनाने की शक्ति दीजिए। पवित्र कार्य को यीशु के नाम से पूरा होने दीजिए!”

जब वे प्रार्थना कर चुके, तो वह स्थान जहां वे इकट्ठे थे हिल गया, और वे सब पवित्र आत्मा से परिपूर्ण हो गए, और परमेश्वर का वचन साहस के साथ सुनाते रहे।

जब हम भयावह स्थिति का सामना करते हैं, हम आसानी से उदास और निराश हो जाते हैं, और कभी-कभी हम शिकायत करते और कुड़कुड़ाते हैं। लेकिन कठिनाई सामने आने पर प्रथम चर्च के संतों ने जो मार्ग चुना, वह यह था, एक मन होकर परमेश्वर से प्रार्थना करना।

यदि हम सुसमाचार के मार्ग को रोकने वाली समस्या का सामना करें, तो आइए हम परमेश्वर से एक मन होकर प्रार्थना करें। जिस प्रकार प्रथम चर्च के संतों ने एक मन होकर प्रार्थना की और पवित्र आत्मा से परिपूर्ण होकर और बड़े साहस के साथ परमेश्वर के वचन का प्रचार किया, हम भी समस्याओं और मुसीबतों को हटाने के लिए पवित्र आत्मा प्राप्त करेंगे और सुसमाचार के मार्ग पर साहसपूर्वक चलेंगे। जहां हम प्रार्थना करते हैं वहां परमेश्वर कार्य करते हैं।

“… यदि तुम में से दो जन पृथ्वी पर किसी बात के लिए एक मन होकर उसे मांगें, तो वह मेरे पिता की ओर से जो स्वर्ग में है, उनके लिए हो जाएगी। क्योंकि जहां दो या तीन मेरे नाम पर इकट्ठा होते हैं, वहां मैं उनके बीच में होता हूं।” मत 18:19-20