एक प्रसिद्ध अमेरिकी लेखक ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सफल नेताओं की शक्तिशाली विशेषताओं के बारे में एक लेख लिखा था। सेना में अधिकारियों के पद तक पहुंचने वालों की विशेषताओं पर किए गए शोध में बताया गया कि एक विशिष्ट गुण था जो उनकी शारीरिक शक्ति या उपाय कुशलता की तुलना में उनकी तरक्की में अधिक सहायक था। यह उनकी माताओं के साथ उनका रिश्ता था। जिन लोगों ने अपनी माताओं से प्रेम और देखभाल प्राप्त की और उनके साथ अच्छे संबंध बनाए रखे, वे अधिकारी बन सके; उन्होंने अपने अधीन रहने वालों का ईमानदारी के साथ ध्यान रखा, क्रूर युद्धों के समय में भी मानवता को नहीं खोया।
“क्या यह हो सकता है कि कोई माता अपने दूधपीते बच्चे को भूल जाए और अपने जन्माए हुए लड़के पर दया न करे? हां, वह तो भूल सकती है, परन्तु मैं तुझे नहीं भूल सकता। देख, मैंने तेरा चित्र अपनी हथेलियों पर खोदकर बनाया है…” यश 49:15-16
स्वर्गीय माता ने हमारे नामों को अपनी हथेलियों पर खोदकर बनाया है और एक पल के लिए भी हमें बिना भूले अनंत प्रेम करती हैं। पृथ्वी पर कौन इससे अधिक प्रेम और देखभाल प्राप्त कर सकता है और माता के साथ सब से अच्छा संबंध बनाए रख सकता है? माता का प्रेम हमें प्रोत्साहित करता है कि हम संसार को सच्चा प्रेम दें और यह हमें आत्मिक रूप से सफल होने के योग्य बनाने के लिए पर्याप्त है। ऐसा कहा जाता है कि वे जिन्होंने प्रेम प्राप्त किया है, वे दूसरों के साथ प्रेम को साझा करने के लिए जिम्मेदार हैं। आइए प्रेम के लिए हमारी जिम्मेदारी ले लें। यही हमारे विश्वास के जीवन में सफलता का रहस्य है।