WATV.org is provided in English. Would you like to change to English?

कोई भद्दी लिखावट, NO! स्वच्छ और सुरक्षित नगर, YES! 2

सिडनी, ऑस्ट्रेलिया से अरलीन अलज़ादोन मोंटानो

63 देखे जाने की संख्या

सिडनी सिय्योन के भाई और बहनें विभिन्न संस्कृतियों और जातियों से हैं, लेकिन स्वर्गीय पिता और माता की महिमा प्रकट करने के लिए हम एक मन हुए हैं। हमें पिता और माता की महिमा फैलाने का एक अच्छा मौका दिया गया। ‘भद्दी लिखावट हटाने के दिन(Graffiti Removal Day)’ पर, स्थानीय समाज ने हमें भद्दी लिखावट मिटाने के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बुलाया और हमने उसमें हिस्सा लिया।

29 अक्तूबर, 2017 को, सदस्य जिन्होंने चमकदार पीले रंग की वास्कट के साथ दस्ताने और गॉगल पहन लिए, ब्लैकटाउन में एक औद्योगिक इमारत की दीवार पर भद्दी लिखावट को मिटा देने के लिए इकट्ठे हुए। प्रतिभागी सभी आयु वर्ग से आए थे: बच्चे, हाई स्कूल के छात्र, युवा वयस्क, और वयस्क। इसलिए हम काम को बांटकर कुशलतापूर्वक कर सके। गंदी दीवार को सदस्यों की हंसी से पेंट किया गया और अंधेरे औद्योगिक इमारत में खुशी और आनंद के नए गीत सुनाई दे रहे थे।

भद्दी लिखावट हटाने का दिन जल्दी बीत गया था। पहले हमने सोचा कि यह पूरा करने के लिए दो घंटे लगेगा, लेकिन सभी सदस्यों की एकता के द्वारा एक घंटे से भी कम समय में पूरा हो गया। सिटी हॉल के अधिकारियों में से एक ने बधाई दी कि हम सब के हाथ-पैर एक देह की तरह काम कर रहे थे।

और कार्यक्रम पर्यवेक्षक ने कहा, “आज आपने सच में एक अद्भुत कार्य कर दिया है। इससे एक बहुत बड़ा फर्क पड़ा है। भद्दी लिखावट सामाजिक व्यवस्था को बिगाड़ देता है। जब लोग भद्दी लिखावट देखते हैं, तो वे समुदाय के प्रति अपना प्रेम और उस पर गर्व खो देते हैं। भद्दी लिखावट को निकालने के द्वारा, आपने सभी को दिखाया है कि हमें अपने समुदाय पर गर्व है और हम उसका ख्याल रखते हैं। यह सच में अद्भुत काम है।”

ऑस्ट्रेलियाई सांख्यिकी ब्यूरो से पता चलता है कि भद्दी लिखावट और अन्य गुंडागर्दी के कारण स्थानीय समुदाय को सालाना 2.7 अरब डॉलर का नुकसान होता है। न्यू साउथ वेल्स राज्य में जिसमें सिडनी है, अनचाहे भद्दी लिखावट को हटाने के लिए हर वर्ष 300 करोड़ डॉलर से अधिक खर्च किए जाते हैं। देश भर में स्वयंसेवकों के प्रयासों के द्वारा, सरकार काफी रकम का कर बचा सकती है जिसका अन्य मूल्यवान चीजों के लिए उपयोग किया जा सकता है।

हमें इस बात पर गर्व था कि हम अपने समुदाय की मदद कर सके। यद्यपि यह योजना का हिस्सा नहीं था, परिषद ने हमें एक अन्य स्वयंसेवकों की मदद के लिए हाथ बढ़ाने का निवेदन किया जो आसपास में दूसरे स्वयंसेवा कार्य कर रहे थे। हम उन बच्चों की तरह खुशी से उछलने लगे जिन्हें खेलने के लिए विस्तारित समय दिया गया हो। वह दीवार जो एक साफ सफेद कैनवास बन गई, उज्ज्वलता से चमक रही थी।