नुकसान नहीं बल्कि सबक

10,199 बार देखा गया

एक छोटी कंपनी में एक कर्मचारी जो एक बड़ी कंपनी के लिए उत्पाद की आपूर्ति के लिए जिम्मेदार है उसने गलती की और उत्पाद में दोष पाए गए। कंपनी को बहुत बड़ा नुकसान हुआ, और इसकी वजह से वह बहुत तकलीफ होते हुए नहीं सो पाया और आखिर में कंपनी छोड़ने का फैसला किया।

अगले दिन, वह कर्मचारी अपने मालिक से मिलने गया और उसने उससे घुटने टेककर माफी मांगी। फिर उसने अपने इस्तीफा सौंप दिया और कहा कि वह सारी जिम्मेदारी लेते हुए नौकरी छोड़ देगा। तब मालिक ने उसे उठाया और कहा, “तुम अपनी मर्जी से इस्तीफा दे रहे हो? ऐसा कभी नहीं हो सकता! मैंने इतनी ज्यादा ट्यूशन फीस अदा की, फिर अब तुम कहां जा रहे हो? मैंने जितना भुगतान किया है, तुम्हें उतना बड़ा सबक मिला होगा, इसलिए मैं चाहता हूं कि तुम अभी से और मेहनत से काम करो।”

वह कर्मचारी मालिक की उदारता से बहुत प्रभावित हुआ और अधिक ईमानदारी से काम किया, जिससे बिक्री बेहतर हुई और अतीत में कंपानी कंपनी को हुए नुकसानों की वसूली की गई।

जीवन जीने के दौरान, आपको स्वयं या दूसरों द्वारा नुकसान पहुंच सकता है। व्यर्थ पछताना। पछताने और खुद को परेशान करने के बजाय, इस तरह सोचिए: ‘मैंने अपने जीवन के सबक के लिए ट्यूशन फीस का भुगतान किया, इसलिए मैं अभी से बेहतर कर सकता हूं!’