
भोर होने से पहले, गश्त कर रही पुलिस को एक सुनसान सड़क पर एक युवक चलते हुए दिखाई दिया। पुलिस उसके पास गई और पूछा कि वह इस समय कहां जा रहा है। उस युवक ने कहा,
“मैं अपने काम पर जाने के रास्ते पर हूं।”
अलबामा में रहने वाला युवक का नाम वाल्टर कार था। उसे एक सामान स्थानांतरित करने वाली एक कंपनी में नई नौकरी मिली थी, और उसे सुबह आठ बजे तक ग्राहक के घर जाना था। लेकिन, उसकी गाड़ी, जो परिवहन का एकमात्र साधन थी, हाल ही में खराब हो गई थी। ग्राहक का घर उसके घर से 32 किलोमीटर दूर था, जहां पैदल चलकर पहुंचने में सात से आठ घंटे लगते हैं। नौकरी पर अपने पहले दिन को बर्बाद न करने की चाहत में, वह आधी रात के आसपास अपने घर से निकला और स्मार्टफोन के नक्शे पर भरोसा करते हुए, वह एक अंधेरी सड़क पर चल रहा था।
उसकी परिस्थिति को सुनकर, पुलिस अधिकारी ने उसके लिए एक बर्गर खरीदा और गाड़ी में बिठाकर उसे एक सुरक्षित स्थान तक छोड़ दिया। इसी कारण, वह नियत समय से पहले ग्राहक के घर पहुंचा और अन्य कर्मचारियों के आने से पहले काम करना शुरू कर सका। इस कहानी को जानने के बाद, मालिक ने कहा, “मुझे गर्व और खुशी है कि आपके जैसा कर्मचारी मुझे मिला। इस बात ने मुझ पर गहरी छाप छोड़ी और मैं बहुत प्रभावित हुआ हूं,” और मालिक ने स्वेच्छा से अपनी गाड़ी उस युवक को दी।
भले ही यह एक कठिन दिन था, उसने अपने ग्राहक और अपनी कंपनी के प्रति अपने वचन को महत्व दिया, और बड़ी सफलता के साथ अपने विकास की ओर वह सही कदम रख सका।