परमेश्वर प्रतिदिन हमारा बोझ उठाते हैं

डएजेओन, कोरिया से किम मी जंग

7,935 बार देखा गया

जब मैं कभी-कभार मुश्किल क्षण का सामना करती थी, मैं उदासी में डूब जाती थी और बोझ महसूस करती थी – ‘क्यों सिर्फ मैं ही पीड़ित होती हूं?’ लेकिन कोई एक था जो मुझसे ज्यादा बोझ महसूस करता है।

“धन्य है प्रभु, जो प्रतिदिन हमारा बोझ उठाता है; वही हमारा उद्धारकर्त्ता परमेश्वर है। सेला।” भज 68:19

परमेश्वर जानते हैं कि विश्वास के जंगल से गुजरना हमारे लिए कितना अकेलापन और थकाऊ होता है। इसलिए परमेश्वर प्रतिदिन हमारे बदले हमारा बोझ उठाते हैं। चूंकि हमारे पास स्वर्गीय पिता और माता हैं जो हमारे बदले हमारा बोझ उठाकर हमारी अगुवाई उद्धार की ओर करते हैं, हम थोड़ा सा आराम और स्वर्ग की ओर आगे बढ़ने की शक्ति पा सकते हैं।