मत डर, मैं तेरे साथ हूं

क्यूजन सिटी, फिलीपींस से शरीना आया जी। गोरोस्पे

7,354 बार देखा गया

जब मैंने चर्च ऑफ गॉड में सत्य को ग्रहण किया, तब मैं बहुत खुश, आनंदित थी और मुझे यकीन था कि यह सच्चा चर्च है जहां लोगों को उद्धार के लिए जाना चाहिए। मैं एक महान नबी बनकर हर किसी को जिससे मैं मिलती हूं, प्रचार करना चाहती थी।

लेकिन, अक्सर मुझे अपनी उम्र और बाहरी रूप के कारण डर लगता था। बहुत से लोग हमेशा मुझे प्राथमिक स्कूल की छाटा के रूप में गलत समझते थे क्योंकि मेरा कद छोटा है और मेरा चेहरा बच्चे की तरह दिखता है। और मैं धीमी गति से समझती हूं और मैं बोलने में चतुर भी नहीं हूं।

‘क्या लोग मेरी बात सुनेंगे और जो मैं प्रचार करती हूं उस पर वे विश्वास करेंगे?’

मैं ऐसा सोचती थी। जब मैं इस मामले के कारण बहुत चिंता में थी, एक सदस्य ने जिसने मेरा सत्य में नेतृत्व किया, मुझे यह वचन दिखाया।

“तब मैं ने कहा, “हाय, प्रभु यहोवा! देख, मैं तो बोलना भी नहीं जानता, क्योंकि मैं लड़का ही हूं।” परन्तु यहोवा ने मुझ से कहा, “मत कह कि मैं लड़का हूं; क्योंकि जिस किसी के पास मैं तुझे भेजूं वहां तू जाएगा, और जो कुछ मैं तुझे आज्ञा दूं वही तू कहेगा। तू उनके मुख को देखकर मत डर, क्योंकि तुझे छुड़ाने के लिये मैं तेरे साथ हूं, यहोवा की यही वाणी है।” यिर्मयाह 1:6-8

आह! हां, सही है, परमेश्वर मेरे साथ हैं। मैंने क्यों चिंता की? मुझे किसी भी चीज से डरने की जरूरत नहीं है। नबी यिर्मयाह की तरह जिसे परमेश्वर के द्वारा बुलाया गया था, मुझे भी सभी जातियों को सत्य का प्रचार करने के लिए परमेश्वर के द्वारा बुलाया गया है।

जब भी मैं प्रचार करती हूं, मैं अपने आपको साहसी और निडर होने और प्रोत्साहन देने के लिए इन वचनों को पढ़ती हूं। अब, चाहे मेरा शारीरिक रूप नहीं बदला है, लेकिन मैं किसी को भी प्रचार करने के उत्साह से भर गई हूं। मुझे डर नहीं लगता। चाहे मुझसे महान लोग बहुत अधिक हैं और उनके लिए मैं सिर्फ एक बच्ची की तरह दिखती हूं, लेकिन अब मैं उन्हें सत्य का प्रचार करने के लिए नहीं डरती।

जो मैं प्रचार करती हूं, वह एकमात्र सत्य है जिसके द्वारा सभी लोग बचाए जा सकते हैं। यदि मैं अपना कदम पीछे हटाकर सत्य का प्रचार न करूं और इससे यदि लोग सत्य न सुनने के कारण उद्धार पाने में नाकाम रहें, तो वे कितने दयनीय होंगे? स्वर्गीय पिता और माता के द्वारा दिए गए मिशन को पूरा करने के लिए, मैं सात अरब लोगों को निडरता से प्रचार करूंगी और हमारे सत्य और इस अंतिम युग के उद्धारकर्ता के बारे में गवाही दूंगी। मैं अच्छी वक्ता या ज्यादा प्रतिभा वाली नहीं हूं, लेकिन मैं कभी नहीं डरूंगी, क्योंकि परमेश्वर ने मुझ से मत डरने के लिए कहा है। मैं हमेशा पिता और माता की इस आवाज सुनूंगी, “तू उनके मुख को देखकर मत डर, क्योंकि तुझे छुड़ाने के लिये मैं तेरे साथ हूं।”