ला पाज में सुंदर सुसमाचार का कार्य

तिजुआना, मेक्सिको से लिलिअम मोन्सराट मार्टिनेज मोलिना

3,821 बार देखा गया

मैं और तिजुआना के सदस्य शॉर्ट टर्म मिशन में भाग लेने के लिए बहुत उत्सुक थे। परमेश्वर हमारा मन जानते थे और ला पाज में प्रचार करने का मार्ग खोल दिया। इस खबर को सुनकर हम सभी बहुत खुश थे। इस विचार से हम में जोश उमड़ने लगा कि शॉर्ट टर्म मिशन के द्वारा हम परमेश्वर के महान कार्य में भाग ले रहे हैं।

तिजुआना बाजा कैलिफोर्निया के उत्तरी भाग और अमेरिका की सीमा पर स्थित है, और ला पाज तब दिखाई देता है जब आप तिजुआना से बाजा कैलिफोर्निया प्रायद्वीप के दक्षिणी भाग की ओर नीचे जाते हैं। बिना रुके अठारह घंटे गाड़ी चलाने के बाद, हम खूबसूरत शहर ला पाज में पहुंचे।

मिशन यात्रा के पहले दिन, कई लोगों ने सुसमाचार को गंभीरता से सुना और आश्चर्यचकित हुए, लेकिन किसी ने भी नया जीवन प्राप्त नहीं किया। मैं परेशान थी क्योंकि भले ही मैंने काफी घंटों तक प्रचार किया था, मेरे पास कोई फल नहीं था। जब मेरा मन अत्यधिक उत्सुक हो उठा, तब एक महिला, बहन लिया और मेरे पास आई। जब उस महिला ने स्वर्गीय माता और फसह के सत्य के बारे में सुना, तो उसने बिना संकोच किए उद्धार की आशीष को स्वीकार कर लिया। मिशन टीम और स्थानीय सदस्य सभी उत्साहित थे।

अगले दिन, बहुत से लोगों ने परमेश्वर के वचनों में रुचि दिखाई और हमने अधिक उत्सुकता से प्रचार किया। बेहद गर्म मौसम समेत कई मुश्किलों के बावजूद, कोई भी चीज परमेश्वर द्वारा दिए गए मिशन को पूरा करने के हमारे संकल्प को नहीं तोड़ सकी। एक सप्ताह से भी कम समय में, अड़तीस खूबसूरत आत्माओं ने नया जीवन प्राप्त किया। तीसरे दिन की आराधना के दिन, चर्च इतना भर गया था कि कोई भी कमरा खाली नहीं था, और नए जीवन का चमत्कार जारी रहा। वह एक सुंदर चमत्कार था।

नए सदस्य तीसरे दिन की आराधना के दौरान उपदेश सुनकर, भावुक होकर खुशी के आंसू बहाने लगे। कई नए सदस्यों को एलोहीम परमेश्वर के दिए जीवन जल के द्वारा आनन्द से भरे हुए देखकर, मैंने भी बहुत अनुग्रह प्राप्त किया। भाइयों और बहनों ने परमेश्वर की शिक्षाओं के अनुसार विश्वास के मार्ग पर चलने की कोशिश की; बाइबल की भविष्यवाणी को पूरा होते हुए देखना असाधारण था, जिसे मैं केवल अक्षरों के द्वारा ही जानती थी। मुझे एहसास हुआ कि वे सभी लोग सच में परमेश्वर की सन्तान हैं।

जब ला पाज के सदस्यों को अलविदा कहने का समय आया, तब आश्चर्यजनक रूप से एक बहन, जिसने हाल ही में सत्य प्राप्त किया था, कहने लगी, “हम ला पाज में अपने खोए हुए भाइयों और बहनों को जल्दी ढूंढ़ेंगे।” यह देखना वास्तव में अद्भुत था कि परमेश्वर तुरंत सुसमाचार के योद्धाओं को नियुक्त और ला पाज सिय्योन को स्थिर कर रहे हैं। हम यह सोचकर कि ला पाज में प्रचार कार्य करने के द्वारा हम परमेश्वर की इच्छा को पूरा कर रहे हैं, बहुत खुश थे। जब हम ला पाज में भाई-बहनों से अलग हो रहे थे, तो मैं स्वर्गीय माता की पीड़ा को थोड़ा सा समझ सकी, जिन्हें अपनी सन्तानों से अलग होना पड़ा था।

मुझे सुंदर सुसमाचार का प्रचार करने ला पाज भेजने के लिए मैं स्वर्गीय पिता और माता को धन्यवाद देती हूं। मुझे पृथ्वी की छोर तक प्रचार करने की अनुमति देने के परमेश्वर के अनुग्रह के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है।

पिता और माता, कृपया मेक्सिको में बहुत सी आत्माओं को आपकी ओर आने के लिए और महान सुसमाचार प्रचारक बनने के लिए आशीष दें!