खुश कार्यस्थल

जनजु, कोरिया से बेक सन मी

4,055 बार देखा गया

मेरे एक परिचित ने नौकरी की तलाश में मेरी मदद की। मुझे अपनी नई नौकरी पसंद आई क्योंकि वहां मेरा जान–पहचान वाला था और सहकर्मी अच्छे दिखे।

यह सोचकर कि यदि मुझे यह काम तो करना ही है, तो मैं अपना सबसे बेहतर प्रयास करूंगी, मैंने उन चीजों पर भी ध्यान दिया जिन पर मुझे ध्यान देने की जरूरत नहीं थी। लेकिन आश्चर्य की बात थी कि काम कठिन होने के बावजूद मुझे तकलीफ से ज्यादा खुशी महसूस हुई। देर रात तक काम करते हुए, मेरी आंखों में दर्द हुआ और मुझे थकान महसूस हुई, लेकिन सफाई करते समय में भी मैं खुश थी और उस समय भी मुझे बुरा नहीं लगा जब कोई मुझे कुछ ऐसा कहा जो सुनने के लिए अच्छा न हो।

थोड़े दिनों बाद, हमारे सिय्योन के सदस्यों में से एक भी यहां काम करने लगी, और मेरे कार्यस्थल का माहौल और अधिक उज्ज्वल बन गया। मुझे लगता है कि ग्राहकों को भी अच्छा माहौल महसूस हुआ; उनमें से बहुतों ने यह कहते हुए हमारी प्रशंसा की, “कर्मचारी बहुत दयालु हैं,” “क्या आपने उन्हें उनके व्यक्तित्व को देखकर काम पर लगाया है?” और इत्यादी। हमारी महिला मालिक ने कहा कि पुरुष मालिक ने हमारे बारे में ऐसा कहा, “वे दोनों हमेशा उज्ज्वल मुस्कान के साथ काम करती हैं, क्या यह विश्वास की शक्ति है?” आपकी जानकारी के लिए कहूं तो हमारे पुरुष मालिक को चर्च बिल्कुल पसंद नहीं है।

दूसरी अद्भुत चीज थी। हमारे पुरुष मालिक ने महिला मालिक को हमारे साथ हमारे चर्च जाने की सलाह दी। महिला मालिक ने हमसे कहा कि जब पुरुष मालिक ने परिवार के साथ छुट्टी बिताई, तब उसने सिर्फ हमारे बारे में और हमारे चर्च ऑफ गॉड के बारे में ही बातें कीं।

जब महिला मालिक ने हमसे वह कहा, तब मुझे कंपकंपी महसूस हुई। मैंने ऐसे संकल्प के साथ काम नहीं किया कि मैं अच्छे कार्यों के द्वारा परमेश्वर की महिमा प्रदर्शित करूंगी। लेकिन चूंकि मैंने माता की शिक्षा सीखी थी, इसलिए स्वाभाविक रूप से उस तरह के शब्द और कार्य बाहर निकले जिसे लोग विश्वास की शक्ति के रूप में सोच सकते हैं।

यह जानकर कि हमारे आसपास के लोगों के मन खुल गए, मैंने कुछ चीज को अभ्यास में लाया जिसकी मैंने योजना भी नहीं बनाई थी। वह महिला मालिक को बाइबल के वचनों का प्रचार करना और उसे परमेश्वर से उद्धार का उपहार प्राप्त करने को कहना था। तब उसने कहा मानो वह मुझे वह बात पूछने का इंतजार कर रही थी, “ठीक है। मैं आज आपके साथ आपका चर्च चलूंगी।”

ठीक बाइबल की भविष्यवाणी के एक दृश्य की तरह, महिला मालिक ने रात को उसी घड़ी उद्धार की प्रतिज्ञा को प्राप्त किया। तब उस दिन तक हुई सभी घटनाएं मेरे दिमाग में कौंधने लगीं। मैं सच में परमेश्वर के प्रति आभारी थी कि उन्होंने हम, सुसमाचार सेवकों को कार्यस्थल में भेजा, जहां व्यस्त होने के कारण लोगों के लिए उद्धार का समाचार सुनना मुश्किल है, ताकि एक आत्मा जी सके।

सबकुछ परमेश्वर का प्रयोजन और योजना थी। परमेश्वर ने इस दुनिया में रहनेवाली अपनी संतानों को शिकायत का बीज निकालने के लिए और अच्छा मन रखने के लिए माता की शिक्षाएं दी हैं। उसके द्वारा, परमेश्वर ने हमें उनकी महिमा प्रदर्शित करने और अन्त में आशीषों को प्राप्त करने की आशीष दी।

मुझे लगता है कि मेरी नौकरी का जीवन अधिक खुश होगा क्योंकि हमारे पास अब एक और स्वर्गीय परिवार का सदस्य है। मैं प्रार्थना करती हूं कि सब के दिल को छू लेनेवाली बात यहां से और अधिक घटित हो।