
चार्ल्स एफ फीनी जिसे एक धनी आयरिश अमेरिकी के रूप में जाना जाता है, उसने पिछले साल अपनी मातृ संस्था कॉर्नेल विश्वविद्यालय में 70 लाख डॉलर दान देने के द्वारा उपनी सारी संपत्ति को समाज में वापस देने का अपना वादा निभाया। उसने पिछले 35 सालों तक दान दिया था उसकी कुल रकम लगभग 8 अरब डॉलर है।
मीडिया ने एक बार उसे एक सख्त स्वभाव व्यक्ति के रूप में आलोचना की थी कि वह पैसे के पीछे पागल है, लेकिन वास्तव में वह लंबे समय से पहले धर्मार्थ संस्थान स्थापित करके अच्छे काम कर रहा था, फिर भी उसने कभी नहीं दिखाया कि उसने क्या किया। यदि उसका व्यवसाय किसी विवाद में न फंसा होता और उसकी हिसाब किताब प्रकट न हुई होती, तब उसकी दान की गतिविधियां अंत तक गुप्त रही होंगी।
अब वह अपनी पत्नी के साथ एक किराए के अपार्टमेंट में रह रहा है और अपने किफायती जीवन का आनंद ले रहा है। उसने बड़ी राशि दान करने के कारण के बारे में बताया,
“चाहे आपके पास कितना भी ज्यादा पैसा क्यों न हो, आप एक बार में दो पैंट नहीं पहनते।”