उस बच्चे को जिसे मेरे भाई का हृदय दिया जाएगा

571 देखे जाने की संख्या

मार्च 2016 में, अमेरिका में एरिक नामक 11 वर्षीय लड़का एक कार दुर्घटना में मारा गया। उसका परिवार गहरे दुःख और गुस्से में था, लेकिन उन्होंने ड्राइवर को क्षमा करने का और एरिक के शरीर के अंगों को दूसरों के जीवन को बचाने के लिए दान करने का निर्णय किया। एरिक के बड़े भाई ने उस लड़के के लिए यह संदेश छोड़ा जिसे उसके भाई का हृदय दिया जाना था:

“एरिक ने हमें बड़ा उत्साह और प्रेम दिए थे। शायद वह जान गया हो कि उसका जीवन बहुत लंबा नहीं होगा, इसलिए वह उत्साहपूर्ण जीवन जिया था। तुम शायद मुश्किल जीवन जी रहे होंगे, लेकिन अब जबकि तुम्हारे पास मेरे भाई का हृदय है, कृपया एक सकारात्मक और जीवंत जीवन जीना। कभी­कभी तुम्हें प्रेम करना मुश्किल लग सकता है। कभी­कभी तुम्हें लग सकता है कि इस संसार में तुम अकेले हो और ऐसा कोई मित्र नहीं हो जिस पर तुम निर्भर हो सकते हो। एरिक ने दूसरों से प्रेम किया था, और उन्होंने भी उससे प्रेम किया था। तुम्हारे पास उसका हृदय है इसलिए अब तुम भी किसी से भी प्रेम कर सकते हो। मेरे भाई के हृदय को तुम्हारे अंदर जीवित रखने देने के लिए धन्यवाद। तुम्हारी वजह से मेरे भाई का कुछ भाग अब भी जीवित है। हमारे मन में उसका हृदय धड़क रहा है।”

उसके इस संदेश पर जिसमें उसने दिखाया था कि वह अपने छोटे भाई से कितना प्रेम करता था, बहुत सी प्रोत्साहन भरी टिप्पणियां पोस्ट की गईं।