जनरल इलेक्ट्रिक के पूर्व सीईओ, जैक वेल्च, जिसे एक प्रसिद्ध कार्यकारी अधिकारी के रूप में भी जाना जाता है, जब वह छोटा था, तब वह बोलते वक्त बहुत हकलाता था। वह इतनी बुरी तरह हकलाता था कि एक बार जब उसने एक रेस्टोरेंट में टूना सैंडविच का ऑर्डर दिया, तो वेटर ने उसे दो सैंडविच लाकर दिया क्योंकि जब उसने एक टूना सैंडविच का ऑर्डर दिया, तो वह हकलाते हुए बोला, “टू… टूना।” तो वेटर ने इसे दो(two) टूना सैंडविच समझा।
जब भी जैक वेल्च इस तरह की स्थिति में निराश होता था, तो उसकी मां ने उस पर यह कहकर चिल्लाने के बजाय, “तुम इतना क्यों हकलाते हो? तुम सही तरीके से क्यों नहीं बोलते?”, उसकी प्रशंसा की और उसे प्रोत्साहित किया, “तुम इसलिए हकलाते हो, क्योंकि तुम्हारे विचार की गति इतनी तेज है कि तुम्हारा मुंह इसे पकड़ नहीं पाता। इसलिए तुम्हें इसकी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। जब तुम बड़े हो जाओगे तो तुम एक महान व्यक्ति बन जाओगे।”
जैक वेल्च ने अपनी मां की बुद्धिमान प्रशंसा के जरिए आत्मविश्वास प्राप्त किया और हर मामले में अधिक प्रयास किए, और परिणामस्वरूप, वह एक सफल कार्यकारी अधिकारी बन गए, जिसे आज हम जानते हैं।