कोविड-19 महामारी के कारण, कई देश अभी भी यात्रा प्रतिबंध लगा रहे हैं। हालांकि, हम सिय्योन की अनुग्रहमय सुगंध भी सुनते हैं कि यह स्थिति स्वर्गीय पिता की सत्य की पुस्तकों के अध्ययन के लिए एक गति के रूप में कार्य करती है।
स्वर्गीय पिता उद्धार के मार्ग को सिखाने के लिए इस अंधेरी और धुंधली दुनिया में आए जहां लोग सत्य को झूठ के रूप में और झूठ को सत्य के रूप में मानते हैं। प्रत्येक सत्य की पुस्तक जो पिता ने 37 वर्षों तक पूरी रात जागते हुए लिखी थी, उसमें उनकी संतानों के लिए उनका असीम प्रेम समाया हुआ है; पिता चाहते थे कि हम सब सत्य को झूठ से सही तरह से अलग करते हुए उद्धार प्राप्त करें।
स्वर्गीय पिता की सत्य की पुस्तकों का अध्ययन करते समय मुझे बाइबल का एक वचन याद आया।
हे सिय्योन के लोगो, तुम यरूशलेम में बसे रहो; तुम फिर कभी न रोओगे… तुम्हारे उपदेशक फिर न छिपें, और तुम अपनी आंखों से अपने उपदेशकों को देखते रहोगे। जब कभी तुम दाहिनी या बाईं ओर मुड़ने लगो, तब तुम्हारे पीछे से यह वचन तुम्हारे कानों में पड़ेगा, “मार्ग यही है, इसी पर चलो।” यश 30:19-21
मैं वास्तव में इस वचन को अपने दिल से महसूस कर सकता हूं। सिय्योन में, हम सीधे स्वर्गीय पिता और नई यरूशलेम स्वर्गीय माता से शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं जो हमारे उपदेशक हैं। जब भी हम स्वर्गीय पिता के उपदेश या माता के जीवन के जल के वचनों को सुनते हैं, मुझे उनकी आवाजें यह कहते हुए सुनाई पड़ती हैं कि, “यही सही मार्ग है; यही वह मार्ग है जिस पर आपको जाना चाहिए।” हम स्वर्गीय पिता और माता से मिलकर बहुत आशीषित हुए हैं जो सच्चे उद्धारकर्ता और पूरे ब्रह्मांड में सर्वश्रेष्ठ उपदेशक हैं। चूंकि यह लिखा गया है कि वह जो परमेश्वर के वचन को पढ़ता है, सुनता है और इसे मानता है वह धन्य है, मैं भी परमेश्वर की भली एवं अनमोल शिक्षाओं का जिन्हें हमें स्वर्ग के राज्य में ले जाने के लिए प्रदान किया गया है, अंत तक आज्ञाकारिता के साथ पालन करूंगा।