परन्तु परमेश्वर ही सब कुछ है जो बढ़ानेवाला है

बाल्टीमोर, एमडी, अमेरिका से किम सन जू

8,140 बार देखा गया

एक सब्त के दिन की सुबह में, मुझे न्यूयॉर्क में एक बहन से एक टेक्स्ट मैसेज आया।

“मारिया ने बपतिस्मा लिया!”

जब मैंने इस मैसेज को पढ़ा, तब मैं अभिभूत हो गई और मुझे पिछले साल की बात साफ–साफ याद आई।

करीब एक साल पहले, मैं न्यूयॉर्क की एक बहन के साथ प्रचार करने गई, और हमें कोलंबिया से आई मारिया मिली जो अमेरिका में यात्रा कर रही थी। हमने उसे चर्च में आमंत्रित किया तब उसने खुशी से हमारा आमंत्रण स्वीकार कर लिया। और वह माता परमेश्वर के बारे में बाइबल के वचन से बहुत आश्चर्यचकित हुई थी। उस दिन, उसने सिय्योन के सदस्यों के साथ रात का खाना भी खाया और अच्छा समय बिताया, और वह न्यू जर्सी लौट गई जहां वह रुक रही थी।

कुछ दिनों बाद, अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद मारिया समय निकालकर चर्च में आई, और उसने बाइबल का अध्ययन करते हुए एक–एक करके सत्य को समझ लिया। खेद की बात यह थी कि हम उसके साथ वचन पढ़ना जारी रखना चाहते थे, लेकिन उसके पास ज्यादा समय नहीं था।

योजना के अनुसार, वह अपने दादा जी से मिलने के लिए लॉस एंजिलस चली गई। उसने हमें यह समाचार भेजा कि वहां उसने अपने दादा जी को माता परमेश्वर के अस्तित्व के बारे में बताया, तब उन्होंने इस बात में दिलचस्पी दिखाई। जब वह कोलंबिया में वापस गई, तब वह अपने घर के पास चर्च ऑफ गॉड में गई और हमें एक तस्वीर भेजा जो वहां के सिय्योन की बहन के साथ खींच ली थी।

ऐसा लग रहा था कि वह तुरंत परमेश्वर की संतान के रूप में विश्वास का जीवन अच्छे से जीएगी। लेकिन स्कूल के जीवन में व्यस्त होने के कारण वह अक्सर चर्च में नहीं आ सकी, और कभी–कभार ही मेरे साथ संपर्क करने लगी। मुझे इस बात से दुख हुआ, इसलिए मैंने उसके लिए लगातार प्रार्थना की, लेकिन जैसे समय बीतता गया, मैं उसके लिए लापरवाही से प्रार्थना करने लगी। बाद में, मैं शायद ही उसके बारे में सोचने लगी।

लेकिन वह आत्मा जिसे मैं भूल गई थी, बपतिस्मा लेकर स्वर्गीय परिवार का सदस्य बना। यह सोचकर मैं बहुत आभारी और खेदित भी थी कि मैंने उसके लिए प्रार्थना भी ज्यादा नहीं की, फिर भी परमेश्वर ने बहन की आत्मा को बचाने के लिए अब तक काम किया। और मैं कोलंबिया के सदस्यों से प्रेरित हुई जिन्होंने एक साल तक हार न मानते हुए पूरी लगन से उसकी देखभाल की।

“मैंने लगाया, अपुल्लोस ने सींचा, परन्तु परमेश्वर ने बढ़ाया। इसलिये न तो लगानेवाला कुछ है और न सींचनेवाला, परन्तु परमेश्वर ही सब कुछ है जो बढ़ानेवाला है।” 1कुर 3:6–7

जैसे प्रेरित पौलुस ने कहा कि हम लगा सकते हैं और सींच सकते हैं, परन्तु परमेश्वर ही सब कुछ हैं जो बढ़ानेवाला हैं। सच में सुसमाचार का कार्य परमेश्वर के द्वारा पूरा किया जाता है।

परमेश्वर ने मारिया बहन के द्वारा सुसमाचार के कार्य करना जारी रखा। बहन के छोटे भाई ने उसके साथ फसह मनाया और उसके तीन भतीजे–भतीजियों ने सब्त का दिन मनाया। उसके दादा–दादी, दो दोस्त और चाची भी बाइबल का अध्ययन करना चाहते हैं।

मैं आशा करती हूं कि वह स्वर्गीय पिता और माता की महिमा प्रकट करने वाली अच्छी सेवक बने। मैं उन आत्माओं के लिए, जिन्हें परमेश्वर बढ़ाएंगे, वचन का बीज बोने में और पानी देने में अधिक प्रयास करूंगी।