मेरी एक दोस्त है; हम माध्यमिक स्कूल की तीसरी कक्षा से दोस्त थीं। उसके साथ कुशल से रहने के दौरान, मैं हमेशा सोचती थी कि वह वास्तव में बहुत अच्छी है; वह हर समय दूसरों का ख्याल रखती थी, और वह मुझे मेरी कमजोरियों पर विचार करने देती थी।
शायद यह इसलिए है। जब मुझे सत्य पर दृढ़ विश्वास हो गया, मैं किसी भी अन्य व्यक्ति से अधिक उसे परमेश्वर के वचन पहुंचाना चाहती थी। मुझे लगा कि जब मैं उसे सत्य के बारे में बताऊं, तो वह आसानी से फसह का मूल्य और पिता और माता के प्रेम का एहसास करेगी। भले ही वह अक्सर सिय्योन के कार्यक्रम में शामिल होती थी लेकिन वह विश्वास का जीवन जीने के लिए अनिच्छुक थी।
विश्वविद्यालय में प्रवेश करने से पहले, मैंने हर दिन परमेश्वर से उसका नेतृत्व सिय्योन में करने के लिए प्रार्थना की। यह प्रार्थना मेरे लिए भी थी। मुझे लगा कि वह मेरा विश्वसनीय समर्थक होगी और मुझे संसार के प्रलोभनों में न पड़ने में मदद करेगी।
परमेश्वर ने मेरी प्रार्थना का जवाब दिया। “मैं अक्सर यहां आई हूं, तो देख सकती हूं कि चर्च ऑफ गॉड एक अच्छी जगह है। मुझे बहनों के साथ बात करना पसंद है,” उसने यह कहते हुए नया जीवन प्राप्त किया जिसे वह बहुत टालती थी।
परमेश्वर की सन्तान के रूप में नया जन्म लेने के बाद, वह सभी आराधनाएं मनाते हुए और यत्न से बाइबल का अध्ययन करते हुए मुझे बहुत प्रोत्साहन दे रही है। एक दिन, हम फोन पर बात कर रही थीं और मैं बहुत अभिभूत हुई। उसने कहा कि उसे यह महसूस हुआ कि पिता और माता हमारी अगुवाई स्वर्ग के राज्य की ओर करने के लिए इस पृथ्वी पर आए और उनके प्रति हमारे प्रेम की तुलना हम उस प्रेम से नहीं कर सकते जिसे स्वर्गीय पिता और माता ने हमें दिया है। उसने यह भी कहा कि वह यत्न से परमेश्वर के वचन का प्रचार करके पिता और माता के अनुग्रह का बदला चुकाना चाहती है। उसके प्रत्येक शब्द ने मेरे हृदय को छू लिया। उसका विश्वास कुछ महीनों में अधिक बढ़ गया था।
जब हम एक साथ बातचीत करती हैं, मैं उससे कहती हूं कि मैं उसके साथ विश्वास का जीवन जीते हुए बहुत खुश हूं। यह एक ऐसी खुशी है जो आप केवल सिय्योन में पा सकते हैं। हमने एक दूसरे से वादा किया कि हम सभी कठिनाइयों को सहन करने के बाद स्वर्ग में भी सदा के लिए दोस्त बनेंगी।
बहन सबसे श्रेष्ठ ऊर्जा है जो माता ने मुझे दी है। मैं परमेश्वर को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने मुझे करीब से माता की सुगन्ध और प्रेम को महसूस करने दिया। मैं और अधिक मेहनत से प्रचार करूंगी और बहुत से स्वर्गीय परिवार के सदस्यों को खोजूंगी जिससे माता प्रसन्न होती हैं।