हर दिन फलों का आनंद कैसे लें

9,162 बार देखा गया

एक माध्यमिक स्कूल में, एक शिक्षक ने अपने छात्रों से पूछा,

“एक महिला ने बाजार से दस सेब खरीदे। जब वह घर आई और उन सेबों को ध्यान से देखा, तो उसने पाया कि प्रत्येक सेब में कुछ खराबी है। उन्हें बदलने के लिए जाना कष्टप्रद था, और फल की दुकान के मालिक को दोष देना अच्छा नहीं था। इसलिए उसने उन्हें खाने का फैसला किया। अब मैं तुमसे एक प्रश्न पूछता हूं। अगर वह एक दिन में एक सेब खाती है, तो कैसे वह खुशी से उन खराब सेबों को खा सकेगी?”

एक छात्र ने झट से उत्तर दिया, “मैं कोई भी सेब उठाकर खा लूंगा क्योंकि सभी सेबों में खराबी है।”

दूसरे छात्र ने कहा, “मैं पहले सबसे खराब दिखने वाले सेब खाऊंगा।”

फिर एक और छात्र ने अपना हाथ ऊंचा उठाया, “मैं हर दिन पहले सबसे स्वादिष्ट दिखने वाले सेब खाऊंगा! फिर वही खराब सेबों का स्वाद बेहतर लगेगा और मैं बेहतर महसूस करूंगा।”

तीसरे छात्र के उत्तर की तरह, यदि आप उन सेबों में से सबसे स्वादिष्ट दिखने वाले सेब प्रति दिन चुनेंगे, तो आप दस दिनों के लिए स्वादिष्ट सेब का आनंद ले सकेंगे। प्रत्येक दिन को अपने जीवन में सबसे खुशी का दिन मानते हुए शुरू करना कैसा रहेगा?