जुड़वां बच्चों की ओर से एक पत्री

4,083 बार देखा गया

“नमस्ते! हम जुड़वां बच्चे अपनी पहली उड़ान भर रहे हैं, और हम केवल 14 सप्ताह पहले पैदा हुए थे! हम पूरी तरह से अच्छे बच्चे बने रहने की कोशिश करेंगे, लेकिन हम आपसे पहले से ही माफी मांग लेना चाहते हैं कि यदि हम डर जाएं, या हमारे कानों में दर्द होने लगे तो हम अपना आपा खो दे सकते हैं। यदि आपको चाहिए, तो हमारी मां और पिताजी के पास कान के प्लग उपलब्ध हैं। अगर आप उसे पाने के लिए आना चाहते हैं, तो हम सभी 20E और 20F में बैठे हैं। हम आशा करते हैं कि आपकी उड़ान सुखद रहे!”

मिठाई के पैकेट में रखी गई इस पत्री की एक तस्वीर को अमेरिका में सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर पोस्ट किया गया था। वास्तव में इस पत्री को जुड़वां बच्चों के नजरिए से उनके माता–पिता के द्वारा लिखा गया था। उनके माता–पिता ने सोचा कि शायद उनके बच्चे जो पहली बार उड़ान भरने वाले हैं, कोलाहल या शोर करेंगे। इसके लिए पहले से ही सहयात्रियों से माफी मांगने के लिए उन्होंने मिठाई बांटी। जिस यात्री ने इसे पोस्ट किया था, वह उस माता–पिता के विचारवान व विनोदपूर्ण व्यवहार से प्रेरित हुआ और उसने उनकी प्रशंसा की। दूसरों के प्रति उनकी विचारशीलता जो अपने बच्चों के प्रति प्रेम से आती है, हर किसी को प्रेरित करती है।