अमेरिका में एक पार्क है जहां प्राकृतिक नजारा ज्यादा सुंदर नहीं है और पेड़ों की ठंडी छाया बड़ी मुश्किल से मिलती है। एक बंजर भूमि के समान दिखने वाला यह पार्क यात्रियों से 10 डॉलरह्यलगभग 650 रुपयेहृ का प्रवेश शुल्क लेता है। लेकिन हर साल करीब 50,000 यात्री वहां जाते हैं। उन्हें इस बारे में कोई शिकायत नहीं है। वे सिर झुकाकर सिर्फ जमीन की तरफ देखते हुए चलते हैं या गर्मी के मौसम में घंटों पसीना बहाते हुए मिट्टी को खोदते रहते हैं। अरकांसस के क्रेटर ऑफ डायमंड स्टेट पार्क में ऐसा दृश्य देखा जा सकता है। वहां हीरा खोजने के लिए लोगों को खनन का अधिकार है।

1906 में एक किसान ने वहां पहली बार हीरा खोज लिया था। उसके बाद उसके आसपास की जमीन में 70,000 से अधिक हीरों की खोज हुई। वह सचमुच एक “खजाने की जमीन” है। वे भाग्यशाली लोग जिन्होंने उस जमीन में खजाने की खोज की है, उनसे दुनिया में हर कोई ईर्ष्या करता है।
स्वर्ग का राज्य खेत में छिपे हुए धन के समान है, जिसे किसी मनुष्य ने पाया और छिपा दिया, और मारे आनन्द के जाकर अपना सब कुछ बेच दिया और उस खेत को मोल ले लिया। मत 13:44
जमीन के नीचे छिपे हुए धन को खोज निकालने के बाद जो खुशी और भावुकता का भाव पैदा होता है, उसे किन शब्दों में व्यक्त किया जाएगा? हमारे मन में भी वैसा ही भाव होता है क्योंकि हमें स्वर्ग की विरासत दिए जाने का वादा किया गया है। चूंकि हमने इस संसार में छिपा हुआ धन, यानी स्वर्ग प्राप्त किया है, इसलिए स्वर्गदूत भी हमसे ईर्ष्या करते हैं(1पतरस 1:12)।
आइए हम हमेशा खुश रहें। आइए हम परमेश्वर को धन्यवाद दें जिन्होंने केवल हम लोगों को ही यह सबसे मूल्यवान खजाना दिया है जिसकी तुलना संसार में किसी से भी नहीं की जा सकती।