
हाल ही में मुझे व्यक्तिगत रूप से किसी चीज की तैयारी करनी थी, इसलिए मैंने कई दिन देर रात तक काम किया। मैं न तो ठीक से सो सकती थी और न ही घर का काम कर सकती थी। एक दिन मैं काम के बाद पूरी तरह से थककर, शाम को करीब 8 बजे घर आई।
जब मैंने घर में प्रवेश किया, बत्ती जल रही थी और टेबल पर किराने की दुकान की पर्ची पूरी तरह से खुली पड़ी थी। मैं कमरे में अकेले होने के बावजूद यह सोचकर हंसने लगी कि मेरे पति, जो काम से वापस आए थे, प्रवेशद्वार पर लगाई गई पर्ची को देखने के बाद शायद किराने के सामान की खरीदारी के लिए चले गए होंगे। उन्हें फोन करने के लिए जब मैंने अपना मोबाइल फोन देखा, पहले से ही मेरे मोबाइल फोन पर उनका कुछ मिस्ड कॉल आया था।
“क्या आप किराने की खरीदारी के लिए निकले हैं?”
“ओह, तुम घर जल्दी आ गई! मैं तुम्हारे लिए सामज्ञेथांग[जिनसेंग चिकन सूप] बनाना चाहता था।”
“सच में?”
मैं प्रेरित और प्रभावित हुई। वास्तव में घर में प्रवेश करते हुए मैं सामज्ञेथांग खाने के बारे में सोच रही थी। आश्चर्यजनक रूप से मेरे पति ने पहले ही इसे पकाने के बारे में सोच लिया था! आमतौर पर उसे प्रेशर कुकर में चावल पकाने में कठिनाई होती है, इसलिए खाने की तैयारी करने के लिए मैं जल्दबाजी में चली आई।
फोन रखने के बाद, मैं खुशी से भर गई थी। ‘मैं उससे प्यार किए बिना नहीं रह सकती! क्या मैं इतनी खुश हो सकती हूं?’ मुझे इतना कोमल और स्नेही पति देने के लिए मैंने परमेश्वर को धन्यवाद दिया। मैं अपनी भावनाओं को छिपा नहीं सकी; एक तौलिया पकड़कर मैं बहुत रोई।
मेरे पति वापस आ गए।
“तुम इतनी जल्दी कैसे आ गई? तुम्हें उस समय आना चाहिए था जब मेरा सामज्ञेथांग पकाना और टेबल सेट करना पूरा हो जाए।”
“क्या तुम मुझे सरप्राइज देने की कोशिश कर रहे थे? मैं पहले से ही काफी प्रभावित थी। तुम्हें कैसे पता था कि मैं सामज्ञेथांग खाना चाहती हूं?”
“सच में? मैंने बस सोचा कि तुम्हें अपना स्वास्थ्य बनाए रखने और प्रसन्न रहने की जरूरत है।”
“तुम्हारा बहुत धन्यवाद! किसका पति तुमसे बेहतर हो सकता है?”
मैंने अपने पति की बहुत तारीफ की।
मेरे पति ने पूरे दिल से सामज्ञेथांग पकाया, उस नुस्खे के अनुसार जिसकी उन्होंने इंटरनेट पर पहले ही जांच कर ली थी, और यहां तक कि खाना पकाने के बाद सफाई भी की। सामज्ञेथांग वाकई में स्वादिष्ट था, और मैं बहुत प्रोत्साहित हुई।
जब मैं छोटी थी, मैं ऐसा सोचती थी कि, ‘यदि मैं अपने प्रियजन के साथ रह सकती, मैं खुश रहूंगी भले ही मैं अमीर नहीं हूं।’ ऐसी विनम्र इच्छा सच हो गई। भले ही हम दोनों में कई मायनों में कमी हैं, जब तक हम एक दूसरे की सेवा करते हैं जैसा हम अब करते हैं, यही प्रेम और खुशी होगी।