फल जो माता के जीवन के जल के वचन स उत्पन्न हुए

ग्वाटेमाला, ग्वाटेमाला सिटी से मुन सो यंग

6,443 बार देखा गया

2018 में चेक गणराज्य में, बहुत से लोग शॉर्ट टर्म मिशन टीम के द्वारा स्वर्गीय पिता और माता की आवाज सुनकर सिय्योन में आए। उनमें से, मैं एक भाई की कहानी बांटना चाहती हूं।

अंडेल वह जगह है जिसका विचार प्रचार क्षेत्र को चुनते समय हमेशा मेरे मन में आता है। अंडेल एक चेक शब्द है जिसका अर्थ स्वर्गदूत है। शायद उसके नाम के कारण, मुझे हमेशा यह महसूस होता था कि वहां पर हमारे भाई और बहनें हैं। विशेष रूप से माता के वचन सुनने के बाद जो यूरोप में मणियों जैसे भाई-बहनें हैं, तो हमारे परिवार से मिलने की उम्मीद दिन प्रतिदिन बढ़ गई।

सर्दियों के एक दिन, आखिर में हमें प्रचार करने के लिए अंडेल जाने का मौका मिला। जैसे ही हम वहां पहुंचे, हम एक युवक से मिले और हमने उसे माता परमेश्वर के बारे में प्रचार किया। उसने लंबे समय तक हमारी बात सुनी, लेकिन सवाल पूछना तो दूर, उसके चेहरे पर कोई बदलाव नहीं था। यहां तक कि जब हमने उसे बताया कि हमें आशा है कि वह स्वर्गीय पिता और माता की सन्तान बने, फिर भी उसने कुछ नहीं कहा।

हमने थोड़ी उम्मीद के साथ उसे चर्च में माता के बारे में प्रदर्शनी में आमंत्रित किया। तब उसने कहा कि उसके पास अभी आने का समय है। इस अनपेक्षित जवाब से, हमने सोचा कि वह हमारा भाई हो सकता है जिसे हम ढूंढ़ रहे थे। उसके साथ सिय्योन की ओर जाने के मार्ग पर धड़कते दिल को शांत करने की कोशिश करते हुए, मैंने उत्सुकता से प्रार्थना की कि वह स्वर्गीय परिवार का सदस्य बने।

जब वह सिय्योन पहुंचा, तो उसने एक एक करके ध्यान से प्रदर्शित की गई रचनाओं को पढ़ा। जब वह एक लेखन के सामने खड़ा हो गया जिसमें बच्चे के जन्म देते समय एक मां के बलिदान और प्रेम का वर्णन किया गया था, तो वह काफी समय तक उस जगह को नहीं छोड़ सका।

“यह बहुत अच्छा है।”

अल्पभाषी युवक के चेहरे पर मुस्कान छा गई। यह सुनने के बाद कि इस पृथ्वी पर माताओं के मातृत्व प्रेम की शुरुआत कहां से हुई, उसका मन पिघल गया और उसने तत्काल स्वर्गीय परिवार का सदस्य बन गया। भाई डेनिस, जो यीशु का नाम भी नहीं जानता था, अब वह नियमित रूप से बाइबल का अध्ययन कर रहा है और आराधना मनाने की आशीष प्राप्त कर रहा है। माता नाम की कुंजी ने उसका मन खोला होगा। भाई ने कहा कि वह सत्य प्राप्त करने के दिन से हर शाम परमेश्वर से प्रार्थना कर रहा है। भाई को देखकर जो परमेश्वर के समीप जाता और परमेश्वर पर निर्भर करता है, भले ही उसे किसी ने ऐसा करने को नहीं सिखाया, हमारे दियों में गर्माहट महसूस होती है। मुझे विश्वास है कि यह एक छोटे बच्चे की तरह बनने का तरीका है जो परमेश्वर को प्रसन्न करता है।

स्वर्गीय माता के जीवन के जल के वचन से जो वहां मणियों जैसे परिवार के सदस्य हैं, फल उत्पन्न हुआ। आगे भी जहां कहीं परमेश्वर जाएं, और जो कुछ परमेश्वर मुझसे कहें, मैं उनका पालन करूंगी। पूरे यूरोप में छिपे हुए मणियों जैसे सभी मूल्यवान भाइयों और बहनों को खोजने तक।