परमेश्वर की शक्ति से

हरारे, जिम्बाब्वे से टापीवा तरुवाण्डा

6,772 बार देखा गया

हाल ही में, कांगो में शॉर्ट टर्म मिशन यात्रा में भग लेने से पहले मैं चिंतित था। क्योंकि मैंने अपने जीवन में कभी फ्रेंच भाषा का प्रयोग नहीं किया था जिसका कांगोली लोग प्रयोग करते हैं। परमेश्वर ने निम्नलिखित वचन के द्वारा मुझे प्रोत्साहन दिया, जिसमें भाषा बोलने की क्षमता की कमी है।

तब उसने मुझे उत्तर देकर कहा, “जरुब्बाबेल के लिये यहोवा का यह वचन है : न तो बल से, और न शक्ति से, परन्तु मेरे आत्मा के द्वारा होगा, मुझ सेनाओं के यहोवा का यही वचन है।” जक 4:6

शॉर्ट टर्म मिशन यात्रा के दौरान मेरे हृदय पर अंकित किए गए इस वचन के कारण, मैं अच्छा फल उत्पन्न कर सका। सच में, पवित्र आत्मा के कार्य के लिए एक मनुष्य का बल या शक्ति महत्वपूर्ण नहीं था। अब मैं अपनी कमजोर क्षमता पर निर्भर नहीं रहता। मैं सिर्फ परमेश्वर से मदद और पवित्र आत्मा का अनुग्रह मांगता हूं।