परमेश्वर सब कुछ जानते हैं

12,202 बार देखा गया

अलौकिक शक्ति के चमत्कार के बारे में अक्सर यह सवाल पूछा जाता है,

“यदि आप अदृश्य हो जाते हैं, तो आप क्या करना चाहते हैं?”

विभिन्न प्रकार के जवाब होते हैं, लेकिन हमेशा कुछ एक जैसे जवाब दिए जाते हैं: मुफ्त में यहां–वहां यात्रा करना, जी–भरकर अपनी मनपसंद चीजें लेना, उसके पीछे चलना जिसे वह पसंद करता है, या उसे सताना जिससे वह घृणा करता है।

जवाब चाहे जो भी हो, सभी जवाबों में एक समानता है; जब वे सोचते हैं कि उन्हें कोई नहीं देखता, तो वे साधारण दिनों की अपेक्षा कुछ अलग व्यवहार करना चाहते हैं। चूंकि उन्हें कोई नहीं देखता, वे जी–भर वह चीज करना चाहते हैं जो वे करने का साहस भी नहीं कर सकते थे, क्योंकि वे यदि साधारण दिनों में वह करते, तो नियम का उल्लंघन करते और दूसरों की नजरों में बुरे दिखते।

सृष्टि की कोई वस्तु उससे छिपी नहीं है वरन् जिससे हमें काम है, उसकी आंखों के सामने सब वस्तुएं खुली और प्रगट हैं। इब्र 4:13

लेकिन परमेश्वर के सामने कोई भी अदृश्य नहीं है। परमेश्वर सब कुछ जानते हैं जो हम सोचते हैं, जो हम कहते हैं, और जो हम करते हैं(भज 139:1–4)। आइए हम परमेश्वर को याद करें जो गुप्त में सब कुछ देखते हैं। यदि हम परमेश्वर के द्वारा दिए गए विवेक के अनुसार सोचते हैं और व्यवहार करते हैं, तो हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं होगा।