परमेश्वर ने मुझे हंसने दिया है

उत्पत्ति 21:1–7

12,378 बार देखा गया

“तुम्हारी पत्नी सारा पुत्र को जन्म देगी। तुम उसका नाम इसहाक रखना… वही तेरा वारिस ​होगा।”

वह प्रतिज्ञा पूरी की गई, जो परमेश्वर ने पहले उस अब्राहम से की थी जिसके पास कोई संतान नहीं थी। 100 वर्षीय अब्राहम को बूढ़ी सारा से पुत्र उत्पन्न हुआ। अब्राहम ने परमेश्वर की इच्छा के अनुसार अपने पुत्र का नाम इसहाक रखा।

उस सारा के लिए, जो संतान उत्पन्न करने की आशा न रख सकती थी, इसहाक का उत्पन्न होना एक चमत्कार ही था। सारा अपनी हंसी को रोक नहीं पाई।

“परमेश्वर ने मुझे हंसने दिया है। इसलिये इस खबर को सुननेवाले भी मेरे साथ खुश होंगे। कोई भी यह नहीं सोचता था कि सारा अब्राहम को उसके बुढ़ापे के लिए उसे एक पुत्र देगी। लेकिन मैंने बूढ़े अब्राहम को एक पुत्र दिया है।”

सारा अपने पुत्र इसहाक के कारण खुशी से भर गई।

इसहाक इस नाम का अर्थ हंसी है। नाम के अर्थ के जैसा इसहाक सारा के लिए खुशी का कारण था।

सारा नई वाचा की असलियत, यानी स्वर्गीय यरूशलेम माता को दर्शाती है(गल 4:21–26)। इसहाक जो सारा से उत्पन्न होकर अब्राहम का वारिस बन गया, उन लोगों को दर्शाता है जो भविष्य में स्वर्गीय माता को ग्रहण करने के द्वारा परमेश्वर के राज्य के वारिस बनेंगे। “इसहाक के समान प्रतिज्ञा की सन्तान”(गल 4:28) स्वर्गीय माता की खुशी का कारण बनती हैं।

उन स्वर्गीय सन्तानों का उत्पन्न होना जो अनन्त जीवन पाकर स्वर्ग का वारिस बनेंगी, यह स्वर्गीय माता को बार–बार हंसने देता है। इसहाक के समान प्रतिज्ञा की सन्तान अब माता की गोद में लगातार वापस आ रही हैं। परमेश्वर के अद्भुत चमत्कारों के अन्दर, माता की खुशी हर दिन बढ़ती जाती है, और यह खुशी संतानों तक हूबहू संचारित होती है। यही कारण है कि सिय्योन में हंसी थमने का नाम नहीं लेती।