100

6,233 बार देखा गया

अधिकांश परीक्षाओं का सर्वोच्च अंक 100 है। जब कुछ व्यक्त करना होता है जो संतुष्ट या पूर्ण है, तब संख्या 100 का उपयोग प्रतिशत में किया जाता है। 99 डिग्री पर भी पानी वैसे ही बना रहता है, लेकिन जब वह 100 डिग्री पर पहुंचता है, तब वह उबलता है। इसलिए संख्या 100 अंतिम लक्ष्य है जिसे पार नहीं किया जा सकता या जो बिना दोष का सबसे उच्चतम स्कोर है।

चूंकि हम आत्माओं को बचाने के लिए कार्य करते हैं, तो हमारे लिए एक अंतिम लक्ष्य है। बाइबल की सभी भविष्यवाणियां पूरी होने तक, हमें 100% विश्वास और सुसमाचार के लिए 100% जोश को बनाए रखना चाहिए और 100% सुंदर स्वभाव में बदलना चाहिए, ताकि हम परमेश्वर का दिया हुआ मिशन अपने पूरे हृदय से पूरा कर सकें।

यदि कोई हमें बाधित करे या यदि हम प्रक्रिया में तिरछे मार्ग से जाएं तो विश्वास के लक्ष्य को पूरा करना मुश्किल है। जब तक हम 100 अंकों के साथ परमेश्वर के सामने खड़े नहीं होते, तब तक आइए हम अपनी आत्माओं से सारी अशुद्धताओं को निकालें और अपने विश्वास की दिशा को छोड़े बिना थोड़ा और ईमानदारी से अपने मार्ग पर चलते रहें।

इसलिये, हे प्रियो, जब कि तुम इन बातों की आस देखते हो, तो यत्न करो कि तुम शान्ति से उसके सामने निष्कलंक और निर्दोष ठहरो। 2पत 3:14