दुर्भावनापूर्ण टिप्पणियां रहित लेख

5,732 बार देखा गया

कुछ लोग कहते हैं कि कोई भी टिप्पणी प्राप्त न करने के बजाय दुर्भावनापूर्ण टिप्पणियां सुनना बेहतर होता है। लेकिन यदि वे खुद के बारे में दुर्भावनापूर्ण टिप्पणियां पढ़ते हैं, तो वे अपना विचार बदल देंगे। भले ही कई सारे समूह दुर्भावनापूर्ण टिप्पणियों से छुटकारा पाने की कोशिश कर रहे हैं, फिर भी ऐसी कई समस्याएं हैं जिन्हें हल किया जाना चाहिए। लेकिन एक वेबसाइट में ऐसा लेख था जिस पर कोई बुरी टिप्पणी न होने के कारण प्रसिद्ध हो गया। लेख पर ऐसा लिखा था।

“यदि आप 40 साल की उम्र के मध्य या अंत में हैं और आपकी कोई बेटी है, मैं जानती हूं यह बेशर्मी की बात है, लेकिन आप मुझे सिर्फ एक बार ‘मेरी बेटी’ कहकर बुला सकती हैं? क्योंकि मेरी मां नहीं है जो मुझे प्यार से ‘मेरी बेटी’ कहकर बुला सके। इसलिए मैं सच में कम से कम एक बार यह सुनना चाहती हूं।”

इस छोटे से लेख पर हजारों टिप्पणियां पोस्ट की गईं। “मेरी बेटी, मैं तुमसे प्रेम करती हूं,” “मां हमेशा तुम्हारे पक्ष में खड़ी है,” “इतनी खूबसूरती से बड़ा होने के लिए मां तुम्हारी आभारी है,” “मेरी बेटी, बहुत ठंड है, अपने आप को बिस्तर में समेट लो।” इतनी सारी टिप्पणियां होने के बावजूद कोई बुरी टिप्पणियां नहीं पाई गईं।

सभी लोगों के पास मां के प्रेम के लिए तरसने वाला हृदय एक जैसा है। किसी ने भी उसका मजाक नहीं उड़ाया या उसकी निन्दा की, लेकिन सभी लोगों ने स्नेहपूर्ण शब्दों को पोस्ट किया जैसे कोमल आवाज से उसे कुछ कह रहे हो।