प्रशिक्षण के लिए एक सर्वोत्तम जगह

3,936 बार देखा गया

अमेरिका में नॉर्डस्ट्रॉम डिपार्टमेंट स्टोर के पास, जो ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता की सेवा प्रदान करने के लिए प्रसिद्ध है, प्रशिक्षण के लिए एक सर्वोत्तम जगह है जहां से मुख्य प्रबंधक के पद पर आसीन परिवार के सदस्यों को व्यवसाय का प्रबंधन करने के कौशल सीखने के दौरान गुजरना होता है। वह एक जूते की दुकान है। डिपार्टमेंट स्टोर के संस्थापक जॉन डब्ल्यू नॉर्डस्ट्रॉम ने अपने तीन बेटों और पोतों से भी एक जूते की दुकान पर काम करवाया ताकि वे वहां काम करना सीख सकें।

साइज ग्राहकों के पैरों में फिट बैठता है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए आपको ग्राहकों के सामने घुटने के बल बैठना चाहिए। ऐसा किए बिना आप एक जोड़ी जूते भी नहीं बेच सकते। एक जूते की दुकान प्रशिक्षण के लिए एक सर्वोत्तम जगह है जहां आप अपने आपको ग्राहकों से नीचा बनाकर सेवा करना सीख सकते हैं।