WATV.org is provided in English. Would you like to change to English?

चॉकलेट दूध

सियोल, कोरिया से होंग सन ओक

621 देखे जाने की संख्या

मेरे पति ने काम से घर आते समय केला दूध खरीदा। यह कुछ ऐसा था जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया था। भले ही जब मैं उन्हें परिवार के साथ सुखद समय बिताना चाहते हुए सभी एक साथ मिलकर रेस्तरां जाकर कुछ खाने के लिए पूछती, तब वह कहते, “तुम तीनों खाने जाओ।” वह ऐसे कुंठित पति थे। इसलिए मैं कभी–कभी नाराज हो जाती थी। लेकिन, इन दिनों, वह अक्सर हमारे बच्चों के लिए नाश्ता, आइसक्रीम और बच्चों की पसंदीदा चीज लाते हैं।

वास्तव में, मेरे बच्चों को केला दूध पसंद नहीं है, लेकिन मैं उन्हें सच नहीं बता सकी क्योंकि वह हमारे बच्चों का ख्याल रखते हुए उनके लिए वह लाए थे। इसलिए मैंने बस यह कहते हुए उन्हें एक संकेत दिया, “विभिन्न चीजों को खरीदना अच्छा होगा। हमारे बेटों को चॉकलेट दूध या स्ट्रॉबेरी दूध पसंद है।” लेकिन, उसके बाद भी, वह केला दूध खरीदते रहे। इसलिए मुझे न चाहने पर भी सारा केला दूध पीना पड़ता था। एक दिन मेरे बड़े बेटे ने कहा।

“मैं चॉकलेट दूध पीना चाहता हूं। अगली बार, क्या आप चॉकलेट दूध लाएंगी?”

मैंने अगले दिन वह खरीदने का वादा किया, लेकिन मैं भूल गई। वह स्कूल से घर वापस आते ही, सीधे फ्रिज की ओर यह कहते हुए दौड़ गया, “मां, आप चॉकलेट दूध लाई हैं?”

“ओह, माफ करना! मैं भूल गई। क्या तुम अब जाकर एक खरीदोगे?”

“नहीं। मैं कल वह पीऊंगा। इन दिनों मुझे चॉकलेट दूध बहुत अच्छा लगता है।”

उसके निराश होकर अपने कमरे में जाने के बाद, मैंने चॉकलेट दूध खरीदने के लिए बाहर जाने का फैसला किया। ठीक उसी समय, मेरे पति प्लास्टिक थैली में कुछ लेकर घर आए। मैंने सोचा कि वह आदत से केला दूध लाए होंगे और उसे खोला। अनपेक्षित रूप से, उसमें चॉकलेट दूध के तीन डिब्बे थे।

“मीन सक! तुम्हारे पापा तुम्हारा पसंदीदा चॉकलेट दूध लाए हैं। उन्हें कैसे पता चला? तुम्हारे पापा सबसे अच्छे हैं।”

“सच में? पापा, धन्यवाद। मुझे चॉकलेट दूध बहुत पसंद है। मैं इसका आनन्द लूंगा!”

मेरे पति ने एक दिन पहले की बेटे के साथ मेरी बातचीत को सुना होगा। अपने बेटे को बहुत खुश होते देखकर, मेरे पति के चेहरे पर मुस्कुराहट छा गई। भले ही वह एक छोटी चीज थी, लेकिन मेरे बेटे ने अपने पापा के शांत प्रेम को महसूस करके अपना आभार और खुशी व्यक्त किया। मैं भी अपने कुंठित पति को शांति से अपने बेटे की देखभाल करते देखकर प्रभावित हुई। मैंने शिकायत करने का दिखावा किया, “यह क्या है? आप अपने बेटों की पसंदीदा चीजें लाए, लेकिन अपनी पत्नी के लिए कुछ भी नहीं लाए?”

बहुत बार मैं अपने पति पर निराश होती थी क्योंकि वह बहुत ही शांत थे और अपने मन की बात व्यक्त नहीं करते थे। कभी–कभी मुझे उन पर दया आती थी जो हर सुबह जल्दी काम पर जाते और रात को थके हुए घर वापस आकर भोजन के बाद सो जाते हैं। हालांकि, मुझे यह पंसद नहीं था कि वह अपने बच्चों के साथ मैत्रीपूर्ण नहीं थे या उनके साथ समय नहीं बिताते थे। जब कभी वह थके हुए दिख रहे, तब मैं उन्हें परेशान न करने के लिए इस विचार से उन्हें अकेला छोड़ देती थी कि यह उनके लिए था।

मैं दिल से आशा करती थी कि मेरे पति को घर पर खुशी महसूस हो। अब, मैं आभारी हूं कि आखिरकार मेरी प्रार्थना पूरी की गई। मैं अपने पति को भी धन्यवाद देती हूं जो शांति से हमारे परिवार से प्रेम कर रहे हैं। मुझे अपने आप पर शर्मिंदगी महसूस होती है क्योंकि सिर्फ उनके पहले हमारे करीब आने का इंतजार करते हुए मैं उनके बारे में शिकायत कर रही थी। मेरे पति ने, जो शांत और शर्मिले हैं, शायद हमारे उनकी ओर पहले आने का इंतजार किया होगा। यदि बच्चे और मैं उनके निकट पहले जाते, तो हम थोड़ा पहले खुश हुए होते।

मैं परमेश्वर को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने चॉकलेट दूध के द्वारा हमें फिर एक बार परिवार का प्रेम महसूस करने दिया और खुशहाल रहने दिया। उस दिन के बाद हर दिन मेरे पति काम से घर वापस आते समय चॉकलेट दूध लाते हैं।