जीवन के चौराहे पर

6,304 बार देखा गया

जीवन चुनावों का एक सिलसिला है। चाहे वह “टोस्ट या सीरियल?” जैसी छोटी सी बात हो, या फिर कौन से कपड़े खरीदने चाहिए, जैसी बात हो, लोग चुनाव करने के लिए लगातार सोचते रहते हैं। यहां तक कि ऐसी वेंडिंग मशीन भी होती है जहां “कोई भी शरबत” जैसा बटन होता है। यदि बात स्कूल, नौकरी या फिर शादी की हो, तो चुनाव बहुत गंभीर हो जाता है।

यदि हम अपना भविष्य देख सकते, तो कितना अच्छा होता? यदि भविष्य में हम खुश दिखाई दे रहे हैं, तो इसका अर्थ है कि हमने सही चुनाव किया है। परन्तु हमारे पास ऐसी क्षमता नहीं है। तब हम कैसे सही चुनाव करने के लिए अपने मन को तैयार कर सकते हैं?

एक चीज को चुनने का अर्थ है, दूसरी चीज को छोड़ना। यदि आप उन चीजों को बिना हिचकिचाहट के छोड़ दें जिन्हें आपको छोड़ना चाहिए और उनके प्रति अपने लगाव को दूर करें, तब आप और भी ज्यादा तनावमुक्ति महसूस कर सकेंगे। और फिर आपको अपने चुनाव पर अफसोस करने के बदले बिना किसी संदेह के केवल अपना अच्छा प्रयास करना होगा। यदि आप अपना उद्देश्य न भूलें और अपने चुनाव के द्वारा अच्छा परिणाम लाने की कोशिश करें, तो आपका चुनाव एक अच्छा चुनाव बन सकेगा।