एक प्राथमिक स्कूल के खेलकूद दिवस की एक तस्वीर कोरिया में वायरल हो गई। तस्वीर में पांच लड़के दौड़ने के टै्रक पर एक–दूसरे के हाथ पकड़कर चल रहे हैं। एक लड़के को छोड़कर जो दूसरे लड़कों से नाटा है, हर कोई मुस्कुरा रहा है; और वह लड़का आंसुओं के साथ रो रहा है। क्यों?
वास्तव में यह घटना ऐसे हुई थी: उस नाटे लड़के का विकास किसी बीमारी के कारण अच्छे से नहीं हुआ था। इसलिए हर बार जब छात्रों के बीच रेस होती थी, तो वह हमेशा सबसे पीछे रह जाता था। इस पर दूसरे लड़कों ने सोचा कि वे उसके लिए क्या कर सकते हैं। तब उन्होंने कुछ सोचकर अपने शिक्षक से समर्थन पाकर, कुछ आश्चर्यजनक काम किया। रेस शुरू होते ही, वे सब थोड़ा आगे भागने लगे। लेकिन बाद में वे सब रुक गए और आखिर में आनेवाले अपने दोस्त का इंतजार करने लगे, और उन सब ने एक साथ रेस को समाप्त किया। अपने दोस्तों की विचारशीलता को देखकर, वह नाटा लड़का और सभी माता–पिता, शिक्षक और दूसरे विद्यार्थी जो यह देख रहे थे, रोने लगे। इंटरनेट पर विचार विमर्श करनेवालों ने जब यह सुना, तो उन्होंने लिखा कि, “हमें उन प्राथमिक स्कूल के बच्चों से सीखना चाहिए,” और “यह तस्वीर देखकर मुझे रोना आ गया।”
ये विद्यार्थी रेस जीतने से भी ज्यादा अपने दोस्त के बारे में विचारशील होने को उत्सुक थे। इसके द्वारा, उन्हें अच्छे नागरिक का खिताब दिया गया, और उन्हें अपने स्कूल के जीवन में एक यादगार और महान अंतिम खेलकूद दिवस की यादें मिली थीं।